शाहजहांपुर: भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां, वह रामचंद्र मिशन में आयोजित भक्ति चेतना कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वह आश्रम के संस्थापक बाबूजी के घर गए. साथ ही वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास पर भी गए. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति की सबसे खास बात यह रही की उनके स्वागत में आई महिलाओं की पूर्व राष्ट्रपति ने महिला सम्मान में महिलाओं की आरती उतारी और उन्हें प्रणाम किया. वहीं, रामनाथ कोविंद ने पूरे देश को महिला सम्मान का संदेश दिया. साथ ही प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाहजहांपुर पहुंचे, महिलाओं की आरती उतारी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 20, 2024, 3:30 PM IST
शाहजहांपुर: भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां, वह रामचंद्र मिशन में आयोजित भक्ति चेतना कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद वह आश्रम के संस्थापक बाबूजी के घर गए. साथ ही वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास पर भी गए. इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति की सबसे खास बात यह रही की उनके स्वागत में आई महिलाओं की पूर्व राष्ट्रपति ने महिला सम्मान में महिलाओं की आरती उतारी और उन्हें प्रणाम किया. वहीं, रामनाथ कोविंद ने पूरे देश को महिला सम्मान का संदेश दिया. साथ ही प्रतिनिधियों से मुलाकात की.