लक्सर: रिश्वत मांगने के आरोप में संग्रह अमीन को विजिलेंस से पकड़वाने वाले बकायेदार को बकाया जमा न करने पर राजस्व विभाग ने गिरफ्तार किया है. दरअसल रहीमपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पर ARTO ऑफिस का वाहन टैक्स बकाया था. जनवरी 2024 में इसकी 1,21,000 रुपये की आरसी वसूली के लिए लक्सर तहसील आई थी. आरिफ ने संग्रह अमीन से दो माह का समय मांगा था, जिसके लिए अमीन ने उससे 10,000 रुपये की घूस मांगी थी. देहरादून विजिलेंस से शिकायत मिलने पर 2 फरवरी को अमीन रविपाल चौधरी व अनुसेवक पदम गुप्ता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
तहसील में बकाया पैसा जमा ना करना बकायेदार को पड़ा भारी, राजस्व टीम ने दबोचा
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 10, 2024, 5:41 PM IST
लक्सर: रिश्वत मांगने के आरोप में संग्रह अमीन को विजिलेंस से पकड़वाने वाले बकायेदार को बकाया जमा न करने पर राजस्व विभाग ने गिरफ्तार किया है. दरअसल रहीमपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पर ARTO ऑफिस का वाहन टैक्स बकाया था. जनवरी 2024 में इसकी 1,21,000 रुपये की आरसी वसूली के लिए लक्सर तहसील आई थी. आरिफ ने संग्रह अमीन से दो माह का समय मांगा था, जिसके लिए अमीन ने उससे 10,000 रुपये की घूस मांगी थी. देहरादून विजिलेंस से शिकायत मिलने पर 2 फरवरी को अमीन रविपाल चौधरी व अनुसेवक पदम गुप्ता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.