वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को सारनाथ के महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा पर मूलगंध कुटी विहार के 93वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर स्तुति किया और आशीर्वाद प्राप्त किया. उनका स्वागत बौद्ध भिक्षु सुमितानंद थेरो ने किया. इसके पहले छात्र छात्राओं द्वारा भगवान बुद्ध के सम्मान में शोभायात्रा निकाली गई और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. उपमुख्यमंत्री ने महाबोधि वृक्ष का दर्शन किया और कुटी विहार के बाहर दीपदान कार्यक्रम में भी भाग लिया।
वाराणसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कार्तिक पूर्णिमा के कार्यक्रम में हुए शामिल
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : 4 hours ago
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को सारनाथ के महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा पर मूलगंध कुटी विहार के 93वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर स्तुति किया और आशीर्वाद प्राप्त किया. उनका स्वागत बौद्ध भिक्षु सुमितानंद थेरो ने किया. इसके पहले छात्र छात्राओं द्वारा भगवान बुद्ध के सम्मान में शोभायात्रा निकाली गई और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. उपमुख्यमंत्री ने महाबोधि वृक्ष का दर्शन किया और कुटी विहार के बाहर दीपदान कार्यक्रम में भी भाग लिया।