संत कबीर नगर: खलीलाबाद विकास खंड में साढ़े दस लाख रुपये के भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को बीडीओ ने संबंधित सचिव को नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. दरअसल, पिछले दिनों बीडीओ की समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत भगठान में पंद्रहवां वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग की धनराशि में साढ़े 10 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. इस संबंध में सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कराकर सबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
खलीलाबाद विकास खंड में हुए भ्रष्टाचार मामले में बीडीओ ने दिए जांच के आदेश
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 27, 2024, 10:34 PM IST
संत कबीर नगर: खलीलाबाद विकास खंड में साढ़े दस लाख रुपये के भ्रष्टाचार मामले में शुक्रवार को बीडीओ ने संबंधित सचिव को नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के अंदर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. दरअसल, पिछले दिनों बीडीओ की समीक्षा बैठक के दौरान ग्राम पंचायत भगठान में पंद्रहवां वित्त आयोग और पंचम वित्त आयोग की धनराशि में साढ़े 10 लाख रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था. इस संबंध में सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कराकर सबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.