योग दिवस पर दिल्ली के सरिता विहार में BJP के नेता योग करते दिंखे - Yoga Day celebration Sarita Vihar - YOGA DAY CELEBRATION SARITA VIHAR
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 21, 2024, 1:57 PM IST
नई दिल्ली: 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में जगह-जगह लोग योग करते नजर आए. दक्षिण पूर्वी जिले में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के तौर पर भाजपा के राज्यसभा सांसद अनिल जैन, भाजपा राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के महामंत्री संगम लाल गुप्ता, दिल्ली प्रदेश ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव सहित कई भाजपा के नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. इस दौरान अनिल जैन ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. रोज योग करना चाहिए. एक दिन योग करने से काम नहीं चलेगा.