Women's Day Special: तमिलनाडु में इरोड के एक रेस्तरां में होती है अनोखी प्रतियोगिता, सास-बहू एक-दूसरे को खिलाती हैं खाना - Womens day Special
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Mar 8, 2024, 5:49 PM IST
तमिलनाडु में इरोड के कल्याणसुंदरम रोड पर एक निजी रेस्तरां में हर साल महिला दिवस के दिन दिल को छू लेने वाला आयोजन किया जाता है. यहां सास और बहुएं एक अनोखी प्रतियोगिता में भाग लेती हैं. जानकारी के अनुसार 6 से 18 मार्च तक, यह रेस्तरां एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करता है, जहां लोग अपने परिवार के साथ आते हैं और परिवार की महिलाएं, महिला दिवस के अवसर पर प्यार और प्रशंसा के साथ एक दूसरे को खाना खिलाती हैं. इस परपंरा की खास बात यह है कि प्रतियोगिता के दौरान सास और बहू दोनों एक-दूसरे को खाना खिलाती हैं, तो उनके द्वारा खाया गया सारा खाना मुफ़्त होता है. रेस्तरां के मालिक बूपति ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि 'यह प्रतियोगिता 2018 से चल रही है और इसे समुदाय से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. कई लोग उत्सुकता से इसमें भाग लेते हैं, जिससे सास-बहू के रिश्ते की धारणा में सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा मिलता है. यह आयोजन उनके बीच बंधन और प्यार को बढ़ाने का काम करता है.'