गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किए श्रीनाथजी के दर्शन - गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 8, 2024, 10:00 AM IST
नाथद्वारा: प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने रविवार को श्रीनाथजी के दर्शन किए. जहां मंदिर प्रशासन ने मंत्री बेढ़म का स्वागत किया. बेढम अल सुबह मंदिर पहुँचे व प्रभु श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. दर्शन के बाद श्रीनाथजी मंदिर की परंपरा अनुसार महाप्रभु जी की बैठक में अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने रजाई उपरना ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रशाद भेंट किया. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, शंभु शर्मा, मनीष सुराणा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मोजूद रहे. बेढम शनिवार को देवगढ़ के दौरे पर आए थे जहां उन्होंने जन सुनवाई की व अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए.