अपनी बच्ची लगती है जिगर का टुकड़ा तो आपके लिए है जया किशोरी की ये सलाह - Jaya Kishori motivational - JAYA KISHORI MOTIVATIONAL
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jun 12, 2024, 1:40 PM IST
जयपुर. मोटिवेशनल स्पीकर और स्पिचुअल आध्यात्मिक वक्ता जयाकिशोरी की सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रील काफी सुर्खियों में है, जिसमें वो माता-पिता का संतान के प्रति संबंधों पर बात करती नजर आ रही है. जयाकिशोरी एक इंटरव्यू में बता रही है कि जब वो एक बार अपने परिवार के साथ बैठी थी तो मां ने मेरी शादी के बारे में पापा से चर्चा की थी. इस दौरान पापा ने मुझे देखकर कहा कि अभी तो यह छोटी बच्ची है, जिगर का टुकड़ा है, कैसे इसको किसी ओर को दे दूं. जया किशोरी कहती हैं कि समाज में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलेंगे जहां काफी कम उम्र में ही लड़कियों की शादी करा दी जाती है, और उन पर जिम्मेदारियों का बोझ डाल दिया जाता है. समाज यह नहीं देखता है कि अपनी बेटी तो जिगर का टुकड़ा लगती है, जबकि दूसरे घर से आई लड़की पर जिम्मेदारियां डाल दी जाती है. वो बताती हैं कि मेरी मां की शादी भी 23 साल की उम्र में हुई थी. एक तरह से वो भी तब बच्ची ही थी. हर पापा को अपनी बेटी चाहे किसी भी उम्र की हो, बच्ची ही लगती है, लेकिन उनके घर में आने वाली बहू मैच्योर लगती है. बता दें कि इस रील को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और अपने विचार प्रकट कर रहे हैं.