विशाल कावड़ यात्रा: पांचोता कुंड धाम से कावड़ लाकर नीलकंठ महादेव का किया जलाभिषेक - SAWAN 2024
Published : Jul 29, 2024, 2:08 PM IST
कुचामनसिटी. जिले के नावां में तृतीय विशाल कावड़ यात्रा द्वारा पांचोता से कावड़ लकाकर शिव का जलाभीषेक किया गया. कावड़ यात्री पण्डित उमाशंकर ने बताया कि हर वर्ष की भांति नावां शहर के नीलकंठ महादेव मन्दिर पिपली बाजार से तृतीय विशाल कावड़ यात्रा द्वारा पर्यटन स्थल कुंड धाम पांचोता से कावड़ लाकर शिव का जलाभिषेक किया गया. कावड़ यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकली जहां भक्तो ने यात्रा पर गुलाब के फूलों की वर्षा की. कावड़ यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. शिव को प्रसन्न करने के लिए बम बम भोले, बोल बम बोल बम के जयकारों के साथ नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक किया गया. विद्वान पंडितों द्वारा शिव का जलाभिषेक करवाया गया.