WATCH: तिरुवनंतपुरम स्थित केरल यूनिवर्सिटी में पानी की टंकी में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस - केरल की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Feb 29, 2024, 5:36 PM IST
केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित केरल यूनिवर्सिटी के करियावट्टम परिसर में एक मानव कंकाल मिला है. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि मानव कंकाल किसी पुरुष का है. पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कंकाल को यहां की एक पानी की टंकी से बाहर निकाला. कज़ाकूटम पुलिस ने कहा कि कंकाल की पहचान की पुष्टि करने के लिए जांच की जाएगी. विभिन्न पुलिस स्टेशनों पर लापता लोगों पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए जांच की जाएगी. पानी की टंकी में एक टोपी, चश्मा और एक टाई भी मिली. प्रारंभिक अनुमान यह है कि उसकी मौत फांसी लगाने से हुई है. बरामद कंकाल एक साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है. कंकाल के पास में ही एक बैग भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. कज़ाकूटम पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.