ये है घटस्थापना का शुभ-मुहूर्त, कैसा रहेगा घोड़े पर मां दुर्गा का आगमन - Chaitra navratri - CHAITRA NAVRATRI
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Apr 5, 2024, 5:10 PM IST
|Updated : Apr 6, 2024, 1:15 PM IST
नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही श्रद्धा,भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. सनातन परंपरा में Navratri वर्ष में चार बार आते हैं जिसमें से एक Chaitra navratri , शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार 9 से 17 अप्रैल तक रहेगा. इन नौ दिनों में भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की भक्ति और आराधना करते हैं. Chaitra navratri में कुछ भक्त पूरे 9 दिन व्रत-उपवास (9 Days Fasting) रखकर भी Maa durga की आराधना करते हैं. पंचांग के अनुसार इस बार Chaitra navratri में Maa durga का आगमन घोड़े पर हो रहा है, जिससे शासन और सत्ता पर इसका प्रभाव पड़ेगा. इस बार चैत्र नवरात्रि की घट स्थापना ( Chaitra navratri ghat sthapana ) का मुहूर्त क्या रहेगा बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य भानु चौबे... Chaitra navratri , maa durga , maa durga 9 roop .