बातों में उलझाकर पार किए सोने के आभूषण, देखिए कैसे चालाकी से दिया वारदात को अंजाम - Theft in Chittorgarh - THEFT IN CHITTORGARH
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-06-2024/640-480-21716268-thumbnail-16x9-chori.gif)
![ETV Bharat Rajasthan Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/rajasthan-1716536300.jpeg)
Published : Jun 15, 2024, 11:37 AM IST
चित्ताैड़गढ़. प्रतापनगर चौराहे के पास स्थित ज्वैलरी शाॅप में चोरी की वारदात सामने आई है. बदमाशाें ने दुकानदार को बातों में उलझाकर 35 ग्राम सोने की बालियां-पैंडल आदि उड़ा लिए. गुरुवार काे कृष्णचंद्र दुकान पर बैठे हुए थे. इस बीच दाे व्यक्ति बाइक से दुकान में आए. सिर पर टाेपी और मास्क लगाए लंबी कद-काठी के एक व्यक्ति ने 250 रुपए की चांदी के लाैंग खरीदे. इसके बाद उसने साेने की बालियां दिखाने काे कहा. दुकानदार कृष्णचंद्र ने शाेकेस में से साेने की बालियां और पैंडल रखी ट्रे निकालकर रखी. इस दाैरान बदमाश के साथी ने उसे बाताें में उलझा लिया और नजर बचाकर दाे बार में करीब 35 ग्राम वजन के बालियाें के पैकेट पीछे की जेब में रख दिए. इसके बाद दाेनाें रवाना हाे गए. थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हाे गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.