हैदराबाद: इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप के यूजर्स दुनियाभर में बड़ी संख्या में हैं. ऐसे में व्हाट्सएप आए दिन अपने एप में नया-नया अपडेट कर रहा है. इस बीच एप लेटेस्ट नया फीचर एड करने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार होम टेक्नोलॉजी व्हाट्सएप हाल ही में एक नया फीचर Recent Active Contacts लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. यह नया फीचर बीटा टेस्टिंग में देखा गया था. इस फीचर के एक्टिव होने के बाद से यूजर्स को काफी सुविधा मिलेगी.
बता दें कि व्हाट्सएप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने और सिक्योरिटी को और भी मजबूत करने के लिए नए-नए-फीचर्स लगातार एड कर रहा है. नए अपडेट के बाद से आपके व्हाट्सएप पर कौन-कौन ऑनलाइन था, यह पहले ही पता चल जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि यह नई सुविधा यूजर्स को अपने फ्रेंड्स, फैमिली या ऑफिस के उन मेंबर्स के साथ आसानी से इंटरैक्ट करने में सुविधा लाएगी, जो कि उस समय या हाल ही में एक्टिव हुए थे.इसके साथ ही मेटा का व्हाट्सएप सभी लिंक किए गए डिवाइसों पर चैट-लॉकिंग का विस्तार करने के लिए एक अपडेट को भी डेवलप कर रहा है.
व्हाट्सएप लॉक की गई चैट को कई प्लेटफार्मों पर सुरक्षित रहें सुनिश्चित करना चाहता है. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा वर्जन पर इस नई सुविधा को लेकर टेस्टिंग चल रही है, जो यूजर्स को एक साथ कई डिवाइस पर चैट लॉक करने में सक्षम बनाता है. यूजर्स अपने प्राइमरी डिवाइस पर एक सिक्रेट कोड को सेट करके अपडेट प्राइवेसी सेटिंग्स के माध्यम से इसे अन्य लिंक किए गए डिवाइस पर एक्टिव कर सकते हैं.