ETV Bharat / technology

पुराना कूलर भी देगा AC जैसी कूल-कूल हवा, बस फिट करें ये छोटी सी मशीन, जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ - Old Cooler Repairing - OLD COOLER REPAIRING

Old Cooler Repairing: अगर आपका कूलर गर्मी के मौसम में कम हवा दे रहा है तो आप उसमें छोटी सी मशीन लगाकर उसकी स्पीड बढ़ा सकते हैं और ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं.

Cooler
कूलर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 18, 2024, 1:15 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में लोग राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर नया कूलर खरीदने लगते हैं. जैसे ही घर नया कूलर आता है, तो वह फर्राटेदार हवा देता है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरने लगता है. उसकी हवा कम होने लगती है. कूलर के कम हवा देने की कई सारी वजह हो सकती हैं.

अगर आपने भी नया कूलर खरीदा और अब वह कम हवा दे रहा हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका पुराना कूलर नए जैसी हवा देने लगेगा. इसके लिए आपको कूलर में बस एक छोटी सी मशीन फिट करनी होगी. यह मशीन कूलर में लगते ही वह फर्राटेदार हवा देने लगेगा.

कंडेंसर खराब होने पर कम हो जाती है हवा
कूलर की हवा उसके पंखे में लगे कंडेंसर पर डिपेंड करती है. अगर पंखे के कंडेंसर में खराबी आ जाती है तो कूलर की हवा कम हो जाती है. आमतौर पर कूलर की हवा कंडेंसर खराब होने की वजह से ही कम होती है.

ऐसे में अगर आपका कूलर भी कम हवा दे रहा है तो आप उसका कंडेंसर बदल सकते हैं. कंडेंसर बदलते ही आपका कूलर तेज हवा फेंकने लगेगा. बता दें कि कंडेंसर को आप खुद ही फिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी मैकेनिक की जरूरत नहीं है.

कितनी होती है कीमत?
कंडेंसर को आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप से खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. आमतौर पर कंडेंसर की कीमत 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होती है.

कूलर को धूल मिट्टी से बचाएं
कूलर के चलने की वजह से कई बार उसके पंखों पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है. इसकी वजह से पंखें पर ज्यादा लोड पड़ने लगता है और कंडेंसर खराब हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने कूलर के पंखे की सफाई करते रहें.

कंडेंसर करते रहें चेक
कूलर में पानी का इस्तेमाल होता है. इसके चलते कई बार कंडेंसर खराब हो जाता है और कूलर का फैन काम करना बंद कर देता है. अगर आप चाहतें हैं कि आपका फैन ठीक काम करते रहे तो इसके लिए आपको समय-समय पर फैन के कंडेंसर को चेक करना होगा.

यह भी पढ़ें- वॉशिंग मशीन कर रही है आवाज तो तुरंत करें ये काम, बचेगा मैकेनिक का खर्चा

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में लोग राहत पाने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अक्सर नया कूलर खरीदने लगते हैं. जैसे ही घर नया कूलर आता है, तो वह फर्राटेदार हवा देता है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरने लगता है. उसकी हवा कम होने लगती है. कूलर के कम हवा देने की कई सारी वजह हो सकती हैं.

अगर आपने भी नया कूलर खरीदा और अब वह कम हवा दे रहा हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका पुराना कूलर नए जैसी हवा देने लगेगा. इसके लिए आपको कूलर में बस एक छोटी सी मशीन फिट करनी होगी. यह मशीन कूलर में लगते ही वह फर्राटेदार हवा देने लगेगा.

कंडेंसर खराब होने पर कम हो जाती है हवा
कूलर की हवा उसके पंखे में लगे कंडेंसर पर डिपेंड करती है. अगर पंखे के कंडेंसर में खराबी आ जाती है तो कूलर की हवा कम हो जाती है. आमतौर पर कूलर की हवा कंडेंसर खराब होने की वजह से ही कम होती है.

ऐसे में अगर आपका कूलर भी कम हवा दे रहा है तो आप उसका कंडेंसर बदल सकते हैं. कंडेंसर बदलते ही आपका कूलर तेज हवा फेंकने लगेगा. बता दें कि कंडेंसर को आप खुद ही फिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी मैकेनिक की जरूरत नहीं है.

कितनी होती है कीमत?
कंडेंसर को आप किसी भी इलेक्ट्रॉनिक शॉप से खरीद सकते हैं. इसके अलावा इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है. आमतौर पर कंडेंसर की कीमत 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होती है.

कूलर को धूल मिट्टी से बचाएं
कूलर के चलने की वजह से कई बार उसके पंखों पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है. इसकी वजह से पंखें पर ज्यादा लोड पड़ने लगता है और कंडेंसर खराब हो जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने कूलर के पंखे की सफाई करते रहें.

कंडेंसर करते रहें चेक
कूलर में पानी का इस्तेमाल होता है. इसके चलते कई बार कंडेंसर खराब हो जाता है और कूलर का फैन काम करना बंद कर देता है. अगर आप चाहतें हैं कि आपका फैन ठीक काम करते रहे तो इसके लिए आपको समय-समय पर फैन के कंडेंसर को चेक करना होगा.

यह भी पढ़ें- वॉशिंग मशीन कर रही है आवाज तो तुरंत करें ये काम, बचेगा मैकेनिक का खर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.