हैदराबाद: Oppo कंपनी अपने रेनो सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है. रेनो सीरीज में Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro मॉडल शामिल होने की संभावना है. इस बीच Oppo Reno 12 सीरीज के स्पेसिफिकेशन के साथ ही अन्य डिटेल्स भी लीक हो चुके हैं.
Oppo Reno 12 के फीचर्स-
Oppo Reno 12 मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से चलेगा.
Oppo Reno 12 में 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज भी होगी.
Oppo Reno 12 में 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी होने की भी उम्मीद है.
Oppo Reno 12 ColorOS 14-बेस्ड एंड्रॉयड 14 के साथ आ सकता है.
Oppo Reno 12 स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और f/2.0 अपर्चर के साथ 50MP टेलीफोटो कैमरा हो सकता है.
Oppo Reno 12 सीरीज का डिजाइन अट्रैक्टिव होने वाला है. इसमें पतले और हल्के डिजाइन के साथ माइक्रो डिस्प्ले होगा.
Oppo Reno 12 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिप के साथ आएगा.
Oppo Reno 12 मानक रेनो 12 में FHD+ डिस्प्ले के साथ वहीं, Pro वेरिएंट 1.5K पैनल के साथ आ सकता है.
Oppo Reno 12 की स्क्रीन माइक्रो राउंडेड होगी.
Oppo Reno 12 की कीमत-
Oppo Reno 12 सीरीज इसी साल जून में लॉन्च होने की संभावना है. Oppo Reno 12 के शानदार लीक डिजाइन्स और फीचर्स को देखकर आप निश्चित तौर पर बेहद एक्साइटेड होंगे. तो आपको हम बता दें कि Oppo Reno 12 कीमत की कंपनी की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. ओप्पो स्मार्टफोन के बारे में सही जानकारी तो लॉन्च या कंपनी के बयान के बाद ही सामने आएगा. हालांकि, एक रिपोर्ट के अनुसार Oppo Reno 12 Pro $799 (लगभग 66,579 रुपये) में और Oppo Reno 12 $499 (लगभग 41,582 रुपये) में आ सकता है.