ETV Bharat / technology

WhatsApp पर अब एक नहीं बल्कि तीन चैट्स कर पाएंगे Pin, यहां जानें क्या है तरीका - WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature, WhatsApp ने अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस प्रदान करने के लिए एक नया फीचर अपडेट किया है. इस फीचर के तहत यूजर्स अब एक साथ तीन चैट्स को पिन कर सकते हैं. जहां पहले यूजर्स सिर्फ एक चैट को पिन कर सकते थे. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इसे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं.

New feature of WhatsApp
WhatsApp का नया फीचर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 25, 2024, 7:58 PM IST

हैदराबाद: यूजर्स की सुविधा और इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए WhatsApp लगातार अपनी ऐप में नए फीचर्स जोड़ती रहती है. Meta ने WhatsApp अब एक और नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप तीन मैसेज को अपने चैट बॉक्स में टॉप पिन कर सकते हैं. बता दें कि WhatsApp ने दिसंबर 2023 में व्यक्तिगत और समूह चैट में संदेशों को पिन करने का फीचर दिया था, लेकिन तब सिर्फ एक चैट को ही पिन किया जा सकता था.

बता दें कि पिन किए हुए चैट्स को आप अपनी चैट लिस्ट में टॉप पर देखते हैं और नए संदेश आने पर भी ये चैट्स लिस्ट में नीचे नहीं जाती हैं. इस महीने की शुरुआत में, यह बताया गया था कि WhatsApp एक ऐसे फीचर का टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को एक चैट लिस्ट के अंदर कई संदेशों को पिन करने की अनुमति देगा. अब, Meta के स्वामित्व वाले सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर को एक अपडेट के साथ जारी कर दिया है.

WhatsApp अब यूजर्स को एक चैट लिस्ट के अंदर तीन संदेशों को पिन करने की अनुमति दे रहा है. कंपनी ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप चैनलों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसकी पुष्टि की. पिन किए गए संदेश एक बैनर के रूप में व्यक्तिगत या समूह चैट में सबसे ऊपर नजर आते हैं. उक्त बैनर पर टैप करने से उपयोगकर्ता चैट में पिन किए गए संदेश पर पहुंच जाएंगे.

चैट को पिन करने की अवधि भी कर सकते हैं सलेक्ट

जब किसी चैट में एक से अधिक संदेशों को पिन किया जाता है, तो बैनर पिन किए गए संदेशों की संख्या और लेटेस्ट पिन का पूर्वावलोकन दिखाता है. इस मामले में, बैनर पर क्लिक करने से सभी पिन किए गए संदेश दिखाई देते हैं. वहां से यूजर अपनी पसंद के पिन किए गए संदेश पर नेविगेट कर सकते हैं. यूजर किसी संदेश को पिन करने की अवधि भी चुन सकते हैं. उनके पास तीन विकल्प होंगे - 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन.

Android यूजर्स ऐसे करें पिन: व्हाट्सएप ने यह भी बताया है कि यूजर्स किसी संदेश को कैसे पिन कर सकते हैं. Android यूजर्स को जिस चैट को पिन करना है, उसे लॉन्ग टैप करना होगा. चैट के सेलेक्ट होने के बाद ऊपर पिन का विकल्प दिखाई देगा. यहां Pin पर टैप करना होगा और अवधि सेलेक्ट करने के बाद Pin बटन पर टैप करना होगा, जिसके बाद चैट टॉप पर पिन हो जाएगी. इसी तरह से आप दो अन्य चैट्स को भी पिन कर सकते हैं.

iOS यूजर्स ऐसे कर सकते हैं पिन: iOS यूजर्स को चैट्स को पिन करने के लिए उस चैट को राइट साइड हल्का-सा स्लाइड करना होगा. स्लाइट करने पर आपको यहां पिन का विकल्प दिखाई देगा. पिन विकल्प को चुनने पर आप अपने अनुसार अवधि चुन सकते हैं और चैट को पिन कर सकते हैं.

हैदराबाद: यूजर्स की सुविधा और इस्तेमाल को आसान बनाने के लिए WhatsApp लगातार अपनी ऐप में नए फीचर्स जोड़ती रहती है. Meta ने WhatsApp अब एक और नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप तीन मैसेज को अपने चैट बॉक्स में टॉप पिन कर सकते हैं. बता दें कि WhatsApp ने दिसंबर 2023 में व्यक्तिगत और समूह चैट में संदेशों को पिन करने का फीचर दिया था, लेकिन तब सिर्फ एक चैट को ही पिन किया जा सकता था.

बता दें कि पिन किए हुए चैट्स को आप अपनी चैट लिस्ट में टॉप पर देखते हैं और नए संदेश आने पर भी ये चैट्स लिस्ट में नीचे नहीं जाती हैं. इस महीने की शुरुआत में, यह बताया गया था कि WhatsApp एक ऐसे फीचर का टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को एक चैट लिस्ट के अंदर कई संदेशों को पिन करने की अनुमति देगा. अब, Meta के स्वामित्व वाले सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर को एक अपडेट के साथ जारी कर दिया है.

WhatsApp अब यूजर्स को एक चैट लिस्ट के अंदर तीन संदेशों को पिन करने की अनुमति दे रहा है. कंपनी ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप चैनलों और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इसकी पुष्टि की. पिन किए गए संदेश एक बैनर के रूप में व्यक्तिगत या समूह चैट में सबसे ऊपर नजर आते हैं. उक्त बैनर पर टैप करने से उपयोगकर्ता चैट में पिन किए गए संदेश पर पहुंच जाएंगे.

चैट को पिन करने की अवधि भी कर सकते हैं सलेक्ट

जब किसी चैट में एक से अधिक संदेशों को पिन किया जाता है, तो बैनर पिन किए गए संदेशों की संख्या और लेटेस्ट पिन का पूर्वावलोकन दिखाता है. इस मामले में, बैनर पर क्लिक करने से सभी पिन किए गए संदेश दिखाई देते हैं. वहां से यूजर अपनी पसंद के पिन किए गए संदेश पर नेविगेट कर सकते हैं. यूजर किसी संदेश को पिन करने की अवधि भी चुन सकते हैं. उनके पास तीन विकल्प होंगे - 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन.

Android यूजर्स ऐसे करें पिन: व्हाट्सएप ने यह भी बताया है कि यूजर्स किसी संदेश को कैसे पिन कर सकते हैं. Android यूजर्स को जिस चैट को पिन करना है, उसे लॉन्ग टैप करना होगा. चैट के सेलेक्ट होने के बाद ऊपर पिन का विकल्प दिखाई देगा. यहां Pin पर टैप करना होगा और अवधि सेलेक्ट करने के बाद Pin बटन पर टैप करना होगा, जिसके बाद चैट टॉप पर पिन हो जाएगी. इसी तरह से आप दो अन्य चैट्स को भी पिन कर सकते हैं.

iOS यूजर्स ऐसे कर सकते हैं पिन: iOS यूजर्स को चैट्स को पिन करने के लिए उस चैट को राइट साइड हल्का-सा स्लाइड करना होगा. स्लाइट करने पर आपको यहां पिन का विकल्प दिखाई देगा. पिन विकल्प को चुनने पर आप अपने अनुसार अवधि चुन सकते हैं और चैट को पिन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.