हैदराबाद: स्वदेशी कार निर्माता Maruti Suzuki ने अपनी सब-4-मीटर एसयूवी Maruti Fronx को अप्रैल 2023 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था. अपनी लॉन्च के दो साल से भी कम समय में इस कार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस कार की 2 लाख युनिट्स की बिक्री कर दर्ज की है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि Maruti Fronx द्वारा हासिल किया गया, यह दूसार माइलस्टोन है. इससे पहले जनवरी 2024 में इस कार ने एक लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया था. बता दें कि इस कार को 1 लाख यूनिट्स तक पहुंचने वाले सबसे तेज नए मॉडल के रूप में मान्यता मिली थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी ने इस कार को मारुति ब्रेजा के साथ सब-4 एसयूवी सेगमेंट में उतारा है, जो इस सेगमेंट में कंपनी की दूसरी कार है. इस कार में कंपनी दो इंजन विकल्प प्रदान करती है, जिनमें पहला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है और दूसरा 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है. इस इंजन के साथ CNG ईंधन का विकल्प भी मिलता है.
इन दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है, जबकि दो-पेडल विकल्प के रूप में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड AT और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है. बता दें कि Toyota और Maruti Suzuki की पार्टनरशिप के चलते टोयोटा भी इस के रीबैज्ड वर्जन Toyota Taisor को बेचती है, जिसमें इसी का इंजन और अन्य फीचर्स मिलते हैं.
इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए Maruti Suzuki India Ltd के मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा कि "Maruti Fronx की उल्लेखनीय सफलता मारुति सुजुकी की ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं की समझ और उनसे बेहतर उत्पाद देने के हमारे प्रयासों को दर्शाती है."
बनर्जी ने आगे कहा कि "वित्त वर्ष 2025 में उल्लेखनीय 16 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ, इस कॉम्पैक्ट एसयूवी ने पहली बार खरीदने वालों का ध्यान आकर्षित किया है और इस सेगमेंट में अपग्रेड करने वालों के लिए पसंदीदा विकल्प बन गई है."