हैदराबाद: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के आदेश को प्रभावी करने वाला एक डिमांड नोटिस और 1 अप्रैल, 2024 को आयकर प्राधिकरण से जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है.
इस कथित उल्लंघन के बारे में जानकारी देते हुए Maruti Suzuki ने कहा कि 'कंपनी को वित्त वर्ष 2009-10 के लिए आईटीएटी के आदेश को प्रभावी करते हुए एक डिमांड नोटिस प्राप्त हुआ है, जिसमें कुछ अतिरिक्त/अस्वीकृति की गई है. इस नोटिस के अनुसार कंपनी पर 238.72 करोड़ रुपये की मांग की गई है.'
Maruti Suzuki ने एक नियामक फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी को उपरोक्त अतिरिक्त के संबंध में जुर्माना कार्यवाही शुरू करने के लिए कारण बताओ नोटिस प्राप्त हुआ है. कंपनी ने आगे बताया कि वह इस मांग और जुर्माना कार्यवाही (यदि कोई हो) के खिलाफ सीआईटी (अपील) के समक्ष अपील दायर करेगी.
इस बारे में कंपनी का कहना है कि हालांकि इस आदेश से कंपनी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय कार बाजार में Maruti Suzuki का दबदबा लंबे समय से बना हुआ है. हाल ही में कंपनी ने मार्च 2024 में हुई अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए थे.
इन आंकड़ों के अनुसार Maruti Suzuki ने बीते माह घरेलू बाजार में कुल 1,52,718 पैसेंजर कारों की बिक्री की, जबकि बीते साल 2023 में समान माह में कंपनी ने 1,32,763 कारों की बिक्री की थी. साल-दर-साल के आधार पर मार्च 2024 में कंपनी ने कारों की बिक्री में 15 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है.