ETV Bharat / technology

लगातार कितनी देर चलाना चाहिए सीलिंग फैन, दिन-रात पंखा चलाने वाले करें नोट - Ceiling Fan - CEILING FAN

How Long Should Ceiling Fan: फैन का मोटर इलेक्ट्रिसिटी को मूवमेंट में कन्वर्ट करता है, जिससे वह हीट जनरेट करने लगता है. ऐसे में अगर आप फैन को लगातार इस्तेमाल करेंगे तो वह खराब हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 14, 2024, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में घरों में एसी, पंखे और कूलर जमकर यूज होते हैं. भारत में ज्यादातार घरों में पंखा ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. यह किफायती होने के साथ-साथ कूलर और एसी के मुकाबले बिजली की कम खपत करता है. हालांकि, जिनके घरों में एसी या कूलर होते हैं वे भी पंखों का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी के मौसम में पंखे दिन और रात चलते हैं.

ऐसे में लोगों को डर रहता है कि कहीं गर्मी की वजह से फैन आग न पकड़ ले. क्योंकि, लंबे समय तक यूज होने के कारण ये गर्म हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फैन का मोटर इलेक्ट्रिसिटी को मूवमेंट में कन्वर्ट करता है तब ये हीट जनरेट करता है. अब सवाल यह है कि आखिर फैन को लगातार कितने घंटे चलाया जा सकता है.

कितनी देर यूज कर सकते हैं फैन
आमतौर पर आप बिना किसी चिंता के फैन को दिन रात इस्तेमाल कर सकते हैं. चूंकि सीलिंग फैन घंटों तक चलने के लिए डिजाइन किया जाता है. हालांकि, इसे बीच-बीच में रेस्ट देना फायदेमंद होता है. इससे ज्यादा फैन को चलाने से उसमें ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होती है और उससे कोई नुकसान भी नहीं होता है.

फैन की एफिशिएंसी बनाए रखें
वैसे सीलिंग फैन को लंबे समय तक यूज करने के लिए और उसकी एफिशिएंसीबनाए रखने के लिए आप समय-समय पर ब्लेड की सफाई करते रहें. साथ यह भी सुनिश्चित करते रहें कि फैन बैलेंस्ड रहे. इसके अलावा अगर फैन से किसी तरह की कोई आवाज आते ही तो तुरंत इलेक्ट्रिशियन को दिखाएं.

पंखे को ओवरयूज करने से बचें
इसी तरह ये भी ध्यान रखें कि फैन को ओवरयूज ना किया जाए. फैन को दिन रात यूज करने से इसमें खराबी आने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में जब जरूरत ना हो तो फैन को रेस्ट करने दें. इससे न सिर्फ फैन ठीक रहेगा बल्कि बिजली की भी बचत होगी.

यह भी पढ़ें- कूलर की गर्म हवा से परेशान, किचन में रखा नमक करेगा समाधान, नोट करें ट्रिक्स

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में घरों में एसी, पंखे और कूलर जमकर यूज होते हैं. भारत में ज्यादातार घरों में पंखा ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. यह किफायती होने के साथ-साथ कूलर और एसी के मुकाबले बिजली की कम खपत करता है. हालांकि, जिनके घरों में एसी या कूलर होते हैं वे भी पंखों का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी के मौसम में पंखे दिन और रात चलते हैं.

ऐसे में लोगों को डर रहता है कि कहीं गर्मी की वजह से फैन आग न पकड़ ले. क्योंकि, लंबे समय तक यूज होने के कारण ये गर्म हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फैन का मोटर इलेक्ट्रिसिटी को मूवमेंट में कन्वर्ट करता है तब ये हीट जनरेट करता है. अब सवाल यह है कि आखिर फैन को लगातार कितने घंटे चलाया जा सकता है.

कितनी देर यूज कर सकते हैं फैन
आमतौर पर आप बिना किसी चिंता के फैन को दिन रात इस्तेमाल कर सकते हैं. चूंकि सीलिंग फैन घंटों तक चलने के लिए डिजाइन किया जाता है. हालांकि, इसे बीच-बीच में रेस्ट देना फायदेमंद होता है. इससे ज्यादा फैन को चलाने से उसमें ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होती है और उससे कोई नुकसान भी नहीं होता है.

फैन की एफिशिएंसी बनाए रखें
वैसे सीलिंग फैन को लंबे समय तक यूज करने के लिए और उसकी एफिशिएंसीबनाए रखने के लिए आप समय-समय पर ब्लेड की सफाई करते रहें. साथ यह भी सुनिश्चित करते रहें कि फैन बैलेंस्ड रहे. इसके अलावा अगर फैन से किसी तरह की कोई आवाज आते ही तो तुरंत इलेक्ट्रिशियन को दिखाएं.

पंखे को ओवरयूज करने से बचें
इसी तरह ये भी ध्यान रखें कि फैन को ओवरयूज ना किया जाए. फैन को दिन रात यूज करने से इसमें खराबी आने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में जब जरूरत ना हो तो फैन को रेस्ट करने दें. इससे न सिर्फ फैन ठीक रहेगा बल्कि बिजली की भी बचत होगी.

यह भी पढ़ें- कूलर की गर्म हवा से परेशान, किचन में रखा नमक करेगा समाधान, नोट करें ट्रिक्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.