हैदराबाद: आज 19 अप्रैल का दिन देश के लिए बेहद खास है और हो भी क्यों ना! आज लोकतंत्र के महापर्व का आगाज जो हो चुका है. 21 राज्यों में आज लोकसभा चुनाव के लिए वोट डालने को उत्साह से लबरेज वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. वोटर्स के एक्साइटमेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चिलचिलाती धूप, लू और तपती दोपहरी में भी वोटर्स को रोकने में नाकामयाब है. ऐस में देशभर से कई झलकियां ऐसी सामने आई हैं, जिसमें वोटर्स छतरी तो गमछा सिर पर डाले पहुंच रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे कुछ सस्ते और पॉकेट में आने वाले बेहद खास गैजेट्स...ये कूल गैजेट्स रखिए और आराम से वोट डालने के लिए निकल जाइए पोलिंग बूथ की ओर.
पोलिंग बूथ की राह में साथ रखिए ये कूल गैजेट्स
1. मिनी पोर्टेबल फैन (Mini Portable Fan)
2. पर्सनल एयर पॉकेट कूलर (Personal Air Pocket Cooler)
3. फैन सोलर कैप (Fan Solar Cap)
4. मिनी कार रेफ्रिजरेटर (Mini Car Refrigerator)
5. सेल्फ स्टिरिंग कॉफी कप (Self Stirring Coffee Cup)
1. मिनी पोर्टेबल फैन (Mini Portable Fan) सिर पर तेज धूप की मार पड़ रही है और पसीने से तरबतर हैं तो यूएसबी से चलने वाले पोर्टेबल फैन को अपने पॉकेट में जरूर रखिए. ये आपके घर से पोलिंग बूथ तक का सफर शानदार बना देंगे और आप राहत महसूस करेंगे. यह फैन बेहद हल्का और सस्ता होता है. मार्केट में यह 500 के अंदर मिल जाता है.
2. पर्सनल एयर पॉकेट कूलर (Personal Air Pocket Cooler) चिलचिलाती धूप और तपन की वजह से परेशान हैं और वोट भी डालना है तो ठंडी हवाओं का प्रबंध तो करना ही पड़ेगा और वो है आपके पॉकेट में, जी हां! इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन पर्सनल एयर पॉकेट कूलर खरीदना है. यह सस्ता होने के साथ ही वजन में भी काफी हल्का होता है और निश्चित तौर पर यह पल भर में राहत दे देता है.
3. फैन सोलर कैप (Fan Solar Cap) भीषण गर्मी और लू के बीच आप वोट डालने जा रहे हैं तो बस गर्मी को छूमंतर करने के लिए आपको फैन सोलर कैप साथ में रखना है. यह न केवल बच्चों बल्कि बड़ों के लिए भी बेहद शानदार गैजेट्स है. इस कैप में पावर के लिए सौर पैनल्स के साथ-साथ एडवांस फैन लगे होते हैं जो कि धूप के कनेक्शन में आते ही ये ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं.
4. मिनी कार रेफ्रिजरेटर (Mini Car Refrigerator) आपको ब्लड प्रेशर या शुगर जैसी बीमारी है और आपको कमजोरी है तो फिर साथ में मिनी कार रेफ्रिजरेटर रख सकते हैं, जो कि मिनी साइज में आते हैं और इसमें आप जूस वगैरह रख सकते हैं. खास बात है कि यह फ्रिज कार में कहीं भी फिट किया जा सकता है. इसके लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होती है.
5. सेल्फ स्टिरिंग कॉफी कप (Self Stirring Coffee Cup) इसके साथ ही आप सेल्फ स्टिरिंग कप को भी साथ रख सकते हैं. इस कप में हॉट और कूल दोनों तरह की कॉफी बना सकते हैं.