ETV Bharat / technology

सीलिंग फैन दे रहा कम हवा, नींबू और सिरके से कीजिए साफ, कर देगा कूल-कूल - Ceiling Fan Cleaning Tips

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 1:52 PM IST

CEILING FAN CLEANING TIPS: घर में लगे सीलिंग फैन साफ को करना सबसे ज्यादा परेशानी का काम लगता है. लगे भी क्यों नहीं बिना सीढ़ी या स्टूल रे इन्हें साफ करना काफी मुश्किल भरा काम है, लेकिन इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी तरकीबें, जिनकी मदद से आसानी से पंखे को साफ किया जा सकता है. पढ़ें खबर...

CEILING FAN CLEANING TIPS
सीलिंग फैन (ETV Bharat)

हैदराबाद: आपके घर में ऐसी कई जगहें हैं जहां धूल जमी हो सकती है. आपका सीलिंग फैन भी उनमें से एक है. ना केवल आपके सीलिंग फैन के पंखों पर जमी धूल को देखना मुश्किल है, बल्कि आपके ऊपर कई फीट की ऊंचाई पर लगे पंखे को साफ करना भी मुश्किल है. बिना सीढ़ी और टेबल के पंखे को साफ करना काफी मुश्किल है.

दरअसल हम घर तो साफ कर लेते हैं लेकिन डेली पंखे को साफ करना मुश्किल है. यह काम रोज कोई नहीं कर पाता है. यही वजह है कि एक समय के बाद पंखा सफेद से काले रंग का हो जाता है. पंखे पर जमी धूल और गंदगी की वजह से आपके पंखे की स्पीड भी कम हो जाती है. जिसके चलते आपके सीलिंग फैन हवा कम अने लगती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं. जिससे आपके गंदे ओर चिपचिपे पंखे ज्यादा मेहनत के बिना ही चमक उठेगा.

पंखे पर जमी धूल मिट्टी को सबसे पहले एक सूखे कपड़े या फिर झाड़ू या डस्टर से साफ कर लें, धूल मिट्टी हटाने का सबसे अच्छा ऑप्शन सूखा कपड़ा है. इसके बाद आप होममेड क्लीनर से सफाई पंखे को साफ कर लें. इस होममेड क्लीनर को आप एक स्प्रे बोतल में भी रखकर फंखे पर सीधा छिड़काव करके सफाई कर सकते हैं.

ये भी जान लें कि इस होममेड क्लीनर को बनाए कैसे?

  • तो इसे बनाना काफी आसान है. इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा डिशवॉश लिक्विड जेल या सर्फ, फिर उसे पानी में अच्छी तरह से घोल लें, उसके बाद उसमें थोड़ा डेटॉल मिलाकर एक नॉर्मल बोतल या स्प्रे बोतल में डालकर लें. फिर उससे सीलिंग फैन की सफाई करें. यकीन मानिए आपका पंखा चमक उठेगा.
  • होममेड क्लीनर बनाने के लिए आपको केवल दो चीजें चाहिए. वे है बेकिंग सोडा और सिरका, दोनें को मिलाकर बना क्लीनर पूरे पंखे को नया और चमकदार बना देगा. आपको करना ये है कि एक कोटरी में सिरका लेना है और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक घोल तैयार करना है. फिर उस घोल से पंखे की सफाई करनी है. इस घोल को पांच मिनट के लिए पंखे के उस जगह पर लगा कर रखना है, जहां से पंखा गंदा है. इसके बाद आप पंखे को गीले कपड़े की मदद से साफ कर लें. आप देख सकेंगे कि सारे काले दाग गायब हो चुके हैं.
  • होममेड क्लीनर बनाने के लिए आप सिरके के अलावा नींबू के पानी से भी घोल बना सकते हैं. बता दें, नींबू और बेकिंग सोडे को मिलाकर बहुत स्ट्रांग क्लीनर बनता है, जो घर के में कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है.
  • होममेड क्लीनर की जगह आप गर्म पानी और नमक के घोल से भी पंखे की सफाई कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से भी आपका पंखा चमक उठेगा.

ये भी पढ़ें-

बारिश में AC चलाना चाहिए या नहीं, आज ही दूर कर लें कंफ्यूजन - Air Conditioner

हैदराबाद: आपके घर में ऐसी कई जगहें हैं जहां धूल जमी हो सकती है. आपका सीलिंग फैन भी उनमें से एक है. ना केवल आपके सीलिंग फैन के पंखों पर जमी धूल को देखना मुश्किल है, बल्कि आपके ऊपर कई फीट की ऊंचाई पर लगे पंखे को साफ करना भी मुश्किल है. बिना सीढ़ी और टेबल के पंखे को साफ करना काफी मुश्किल है.

दरअसल हम घर तो साफ कर लेते हैं लेकिन डेली पंखे को साफ करना मुश्किल है. यह काम रोज कोई नहीं कर पाता है. यही वजह है कि एक समय के बाद पंखा सफेद से काले रंग का हो जाता है. पंखे पर जमी धूल और गंदगी की वजह से आपके पंखे की स्पीड भी कम हो जाती है. जिसके चलते आपके सीलिंग फैन हवा कम अने लगती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं. जिससे आपके गंदे ओर चिपचिपे पंखे ज्यादा मेहनत के बिना ही चमक उठेगा.

पंखे पर जमी धूल मिट्टी को सबसे पहले एक सूखे कपड़े या फिर झाड़ू या डस्टर से साफ कर लें, धूल मिट्टी हटाने का सबसे अच्छा ऑप्शन सूखा कपड़ा है. इसके बाद आप होममेड क्लीनर से सफाई पंखे को साफ कर लें. इस होममेड क्लीनर को आप एक स्प्रे बोतल में भी रखकर फंखे पर सीधा छिड़काव करके सफाई कर सकते हैं.

ये भी जान लें कि इस होममेड क्लीनर को बनाए कैसे?

  • तो इसे बनाना काफी आसान है. इसे बनाने के लिए आपको चाहिए होगा डिशवॉश लिक्विड जेल या सर्फ, फिर उसे पानी में अच्छी तरह से घोल लें, उसके बाद उसमें थोड़ा डेटॉल मिलाकर एक नॉर्मल बोतल या स्प्रे बोतल में डालकर लें. फिर उससे सीलिंग फैन की सफाई करें. यकीन मानिए आपका पंखा चमक उठेगा.
  • होममेड क्लीनर बनाने के लिए आपको केवल दो चीजें चाहिए. वे है बेकिंग सोडा और सिरका, दोनें को मिलाकर बना क्लीनर पूरे पंखे को नया और चमकदार बना देगा. आपको करना ये है कि एक कोटरी में सिरका लेना है और उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक घोल तैयार करना है. फिर उस घोल से पंखे की सफाई करनी है. इस घोल को पांच मिनट के लिए पंखे के उस जगह पर लगा कर रखना है, जहां से पंखा गंदा है. इसके बाद आप पंखे को गीले कपड़े की मदद से साफ कर लें. आप देख सकेंगे कि सारे काले दाग गायब हो चुके हैं.
  • होममेड क्लीनर बनाने के लिए आप सिरके के अलावा नींबू के पानी से भी घोल बना सकते हैं. बता दें, नींबू और बेकिंग सोडे को मिलाकर बहुत स्ट्रांग क्लीनर बनता है, जो घर के में कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है.
  • होममेड क्लीनर की जगह आप गर्म पानी और नमक के घोल से भी पंखे की सफाई कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से भी आपका पंखा चमक उठेगा.

ये भी पढ़ें-

बारिश में AC चलाना चाहिए या नहीं, आज ही दूर कर लें कंफ्यूजन - Air Conditioner

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.