ETV Bharat / technology

घर बैठे मोबाइल पर मिलेगा डिजिटल वोटर आईडी कार्ड, वोट डालने में होगी आसानी - Digital Voter Id Card

Digital Voter Id Card : यदि आप भी वोट डालना चाहते हैं तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए. Election Commission of India ने मतदाताओं की आसानी के लिए वोटर आईडी कार्ड के डिजिटल संस्करण की व्यवस्था की है. Voter ID card के डिजिटल संस्करण के बारे में जानने लिए पढ़ें पूरी खबर... Lok Sabha Election , e Epic Card , Voter Id Card . eEpic Card , Voting

E Epic Card  , Voter Id Card . EEpic Card
वोटर आईडी कार्ड
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 28, 2024, 12:09 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 6:31 AM IST

हैदराबाद : लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपना वोट डालना चाहिए. लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से 7 चरणों ( 7 phase Lok Sabha Election) में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यदि आप भी अपने क्षेत्र और देश के लिए सही नेता चुनने के लिए वोट डालना चाहते हैं तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए. इसी कड़ी में Election Commission ने मतदाताओं की आसानी के लिए e-EPIC card की व्यवस्था की है. यह voter ID card का डिजिटल संस्करण है. Election Commission के अनुसार e-EPIC कार्ड से वोट डालने में आसानी होगी.

e-EPIC card क्या है, कौन है पात्र
Voter ID card number ( EPIC ) का एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप (PDF) संस्करण है e-EPIC card . इसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर खुद से ही प्रिंट करने योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है. इस प्रकार एक मतदाता, Voter ID card को अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, इसे Digi locker पर PDF के रूप में अपलोड कर सकता है या इसे प्रिंट कर सकता है और इसे स्वयं-लैमिनेट कर सकता है. सभी सामान्य मतदाता जिनके पास वैध EPIC Number है eEPIC के लिए पात्र हैं और जिनके पास EPIC नंबर नहीं है वो http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ से मतदाता सूची में अपना नाम खोजकर EPIC number नोट कर सकते हैं. Source : भारत निर्वाचन आयोग

e-EPIC कैसे डाउनलोड करें?

  1. आप e-EPIC को वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या http://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं
  2. वोटर पोर्टल पर पंजीकरण/लॉगिन करें.
  3. मेनू नेविगेशन से डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें.
  4. EPIC Number या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें.
  5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से सत्यापित करें (यदि मोबाइल नंबर Eroll के साथ रजिस्टर्ड है) डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें.
  6. यदि मोबाइल नंबर Eroll में रजिस्टर्ड नहीं है, तो KYC पूरा करने के लिए e-KYC पर क्लिक करें.
  7. Face liveness verification पास करें. अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर KYC पूरा करें और अपना e-EPIC डाउनलोड करें.

e-EPIC का फायदा

  1. डिजिटल प्रारूप में वोटर आईडी कार्ड पत्र प्राप्त करने का वैकल्पिक और आसान तरीका.
  2. वोटर पहचान के लिए दस्तावेज के प्रमाण के रूप में मान्य है.
  3. मतदाता वोट के दौरान साक्ष्य के रूप में ला सकते हैं और इसे अपनी सुविधानुसार प्रिंट करा सकते हैं. Lok Sabha Election , E Epic Card , Voter Id Card . EEpic Card , Voting

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव: नो योर कैंडिडेट ऐप लॉन्च, जानें अपने उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड

हैदराबाद : लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपना वोट डालना चाहिए. लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की ओर से 7 चरणों ( 7 phase Lok Sabha Election) में मतदान की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. यदि आप भी अपने क्षेत्र और देश के लिए सही नेता चुनने के लिए वोट डालना चाहते हैं तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए. इसी कड़ी में Election Commission ने मतदाताओं की आसानी के लिए e-EPIC card की व्यवस्था की है. यह voter ID card का डिजिटल संस्करण है. Election Commission के अनुसार e-EPIC कार्ड से वोट डालने में आसानी होगी.

e-EPIC card क्या है, कौन है पात्र
Voter ID card number ( EPIC ) का एक सुरक्षित पोर्टेबल दस्तावेज प्रारूप (PDF) संस्करण है e-EPIC card . इसे मोबाइल पर या कंप्यूटर पर खुद से ही प्रिंट करने योग्य रूप में डाउनलोड किया जा सकता है. इस प्रकार एक मतदाता, Voter ID card को अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, इसे Digi locker पर PDF के रूप में अपलोड कर सकता है या इसे प्रिंट कर सकता है और इसे स्वयं-लैमिनेट कर सकता है. सभी सामान्य मतदाता जिनके पास वैध EPIC Number है eEPIC के लिए पात्र हैं और जिनके पास EPIC नंबर नहीं है वो http://voterportal.eci.gov.in/ या http://electoralsearch.in/ से मतदाता सूची में अपना नाम खोजकर EPIC number नोट कर सकते हैं. Source : भारत निर्वाचन आयोग

e-EPIC कैसे डाउनलोड करें?

  1. आप e-EPIC को वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या http://voterportal.eci.gov.in/ या https://nvsp.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं
  2. वोटर पोर्टल पर पंजीकरण/लॉगिन करें.
  3. मेनू नेविगेशन से डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें.
  4. EPIC Number या फॉर्म रेफरेंस नंबर दर्ज करें.
  5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP से सत्यापित करें (यदि मोबाइल नंबर Eroll के साथ रजिस्टर्ड है) डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक करें.
  6. यदि मोबाइल नंबर Eroll में रजिस्टर्ड नहीं है, तो KYC पूरा करने के लिए e-KYC पर क्लिक करें.
  7. Face liveness verification पास करें. अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर KYC पूरा करें और अपना e-EPIC डाउनलोड करें.

e-EPIC का फायदा

  1. डिजिटल प्रारूप में वोटर आईडी कार्ड पत्र प्राप्त करने का वैकल्पिक और आसान तरीका.
  2. वोटर पहचान के लिए दस्तावेज के प्रमाण के रूप में मान्य है.
  3. मतदाता वोट के दौरान साक्ष्य के रूप में ला सकते हैं और इसे अपनी सुविधानुसार प्रिंट करा सकते हैं. Lok Sabha Election , E Epic Card , Voter Id Card . EEpic Card , Voting

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव: नो योर कैंडिडेट ऐप लॉन्च, जानें अपने उम्मीदवार का क्रिमिनल रिकॉर्ड

Last Updated : Mar 29, 2024, 6:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.