ETV Bharat / technology

पुराने AC के बदले घर ले आएं नया एयर कंडिशनर, 63 प्रतिशत तक मिल रहा डिस्काउंट, बचेगी 3 हजार यूनिट्स बिजली - AC Replacement scheme

AC Replacement Scheme: AC खरीदने वालों के लिए एक नई स्कीम आई है. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपना पुराना AC देकर अच्छे डिस्काउंट के साथ बिल्कुल नया 5 स्टार एसी खरीद सकते हैं.

AC
एयर कंडिशनर (getty)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: गर्मी का मौसम चल रहा है और लोग खुद को ठंडा रखने के लिए जमकर एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल कर रहे हैं. गर्मी के खुद को बचाने के लिए कुछ लोग नया एसी खरीद रहे हैं तो कुछ अपने पुराने एसी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनका इलेक्ट्रिसिटी बिल काफी ज्यादा आ रहा है. हालांकि, अब ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है.

जो लोग पुराना एसी इस्तेमाल कर रहे हैं, अब उन्हें इस समस्या से निजात मिल सकती है और वह नया एसी भी घर ला सकते हैं. दरअसल, AC खरीदने वालों के लिए एक नई स्कीम आई है. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपना पुराना AC देकर अच्छे डिस्काउंट के साथ बिल्कुल नया 5 स्टार एसी खरीद सकते हैं.

63 प्रतिशत तक डिस्काउंट
बता दें कि यह स्कीम BSES ने शुरू की है, जो दिल्ली के दो तिहाई लोगों को पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी ने इस योजना को 'एसी रिप्लेसमेंट स्कीम' नाम दिया है. इस स्कीम के तहत दिल्ली के साउथ, वेस्ट, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली में रहने वाले कस्टमर अपने पुराने किसी भी AC के बदले नया एसी खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत कंपनी ग्राहकों को 63 परसेंट तक का डिस्काउंट दे रही है.

40 अलग-अलग मॉडल्स खरीद सकते हैं ग्राहक
एसी रिप्लेसमेंट स्कीम ग्राहक 40 अलग-अलग मॉडल्स को खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ग्राहकों को विंडो और स्पलिट दोनों तरह की एयर कंडीशन खरीदने का ऑप्शन दे रही. स्कीम के तहत ग्राहक एलजी, ब्लूस्टार, गोदरेज, वोल्टास, और Lloyd जैसे कईं जाने-माने ब्रांड के एसी खरीद सकते हैं.

कस्टम को क्या होगा फायदा?
5 स्टार एसी पुराने एयर कंडीशनर के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं. ऐसे में ग्राहक एसी बदल कर सालभर में करीब 3 हजार यूनिट्स बिजली बचा सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत एक ग्राहक तीन AC तक एक्सचेंज कर सकता है. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कंज्यूमर अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर जा सकते हैं. या फिर 19123 या 19122 नंबर पर कॉल या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिना एयर कंडीशनर 40 डिग्री टेंपरेचर में कमरा रहेगा कूल-कूल, फॉलो कीजिए 5 टिप्स, जेब पर भी नहीं पड़ेगी मार

नई दिल्ली: गर्मी का मौसम चल रहा है और लोग खुद को ठंडा रखने के लिए जमकर एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल कर रहे हैं. गर्मी के खुद को बचाने के लिए कुछ लोग नया एसी खरीद रहे हैं तो कुछ अपने पुराने एसी का ही इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनका इलेक्ट्रिसिटी बिल काफी ज्यादा आ रहा है. हालांकि, अब ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है.

जो लोग पुराना एसी इस्तेमाल कर रहे हैं, अब उन्हें इस समस्या से निजात मिल सकती है और वह नया एसी भी घर ला सकते हैं. दरअसल, AC खरीदने वालों के लिए एक नई स्कीम आई है. इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति अपना पुराना AC देकर अच्छे डिस्काउंट के साथ बिल्कुल नया 5 स्टार एसी खरीद सकते हैं.

63 प्रतिशत तक डिस्काउंट
बता दें कि यह स्कीम BSES ने शुरू की है, जो दिल्ली के दो तिहाई लोगों को पावर डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. कंपनी ने इस योजना को 'एसी रिप्लेसमेंट स्कीम' नाम दिया है. इस स्कीम के तहत दिल्ली के साउथ, वेस्ट, ईस्ट और सेंट्रल दिल्ली में रहने वाले कस्टमर अपने पुराने किसी भी AC के बदले नया एसी खरीद सकते हैं. इस स्कीम के तहत कंपनी ग्राहकों को 63 परसेंट तक का डिस्काउंट दे रही है.

40 अलग-अलग मॉडल्स खरीद सकते हैं ग्राहक
एसी रिप्लेसमेंट स्कीम ग्राहक 40 अलग-अलग मॉडल्स को खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ग्राहकों को विंडो और स्पलिट दोनों तरह की एयर कंडीशन खरीदने का ऑप्शन दे रही. स्कीम के तहत ग्राहक एलजी, ब्लूस्टार, गोदरेज, वोल्टास, और Lloyd जैसे कईं जाने-माने ब्रांड के एसी खरीद सकते हैं.

कस्टम को क्या होगा फायदा?
5 स्टार एसी पुराने एयर कंडीशनर के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं. ऐसे में ग्राहक एसी बदल कर सालभर में करीब 3 हजार यूनिट्स बिजली बचा सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत एक ग्राहक तीन AC तक एक्सचेंज कर सकता है. इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए कंज्यूमर अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर पर जा सकते हैं. या फिर 19123 या 19122 नंबर पर कॉल या ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- बिना एयर कंडीशनर 40 डिग्री टेंपरेचर में कमरा रहेगा कूल-कूल, फॉलो कीजिए 5 टिप्स, जेब पर भी नहीं पड़ेगी मार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.