ETV Bharat / state

हाथ में कुल्हाड़ी लेकर सब्जी मंडी डडौर पहुंचा युवक, दुकान में घुस कर आढ़ती और पल्लेदार को दी धमकी - Youth Threatened Palledar in Dadour

Youth threatened commission agent and palledar: मंडी जिले की सब्जी मंडी डडौर में एक युवक हथियार लहराता हुआ कुछ अन्य लोगों के साथ सब्जी व फल आढ़ती की दुकान में घुस जाता है और वहां मौजूद पल्लेदार को धमकाता है. जिससे आढ़तियों में गहरा रोष है और वो सख्त से सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Youth threatened commission agent and palledar in Mandi
कुल्हाड़ी लेकर सब्जी मंडी पहुंचा युवक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 2:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 6:06 PM IST

कुल्हाड़ी लेकर सब्जी मंडी पहुंचा युवक (ETV Bharat)

मंडी: जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डडौर में आढ़ती बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. बीती देर शाम कुछ युवक कुल्हाड़ी लेकर सब्जी व फल आढ़ती की दुकान में घुसे और वहां पर मौजूद पल्लेदार व अन्य काम करने वाले व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी. ये पूरी घटना सब्जी मंडियों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक कुल्हाड़ी लेकर अंदर की ओर आ रहा है और उसके साथ पीछे से कुछ अन्य युवक आ रहे हैं.

'पल्लेदार को दी मारने की धमकी'

आढ़ती पारस फ्रूट कंपनी के मालिक लेख राज ने बताया,"शुक्रवार शाम के समय एक युवक कुछ गुंडों के साथ आया और कुल्हाड़ी को लहराता हुआ सीधा अंदर आकर पल्लेदार को पकड़कर जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से सभी फल सब्जी आढ़ती डरे हुए हैं." उन्होंने कहा की यहां कभी भी कोई जाम से मरने की धमकी दे जाए या फिर तेजधार हथियार लेकर मारने ही लग जाए, क्योंकि यहां पर कोई सुरक्षा नहीं है. सभी आढ़तियों ने पुलिस व प्रशासन से इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो इनके हौसले और भी बुलंद होंगे और जिससे आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

आढ़ती के साथ की हाथापाई

सब्जी मंडी डडौर के प्रधान महेंद्र पाल ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस थाना बल्ह में करवाई गई है. इन गुंडा तत्वों ने सब्जी मंडी के आढ़ती जितेंद्र के साथ हाथापाई की है, जिसमे जितेंद्र को चोटें आई हैं. आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए.

आढ़ती डिंपल सैनी ने बताया,"ये घटना बिल की गलतफहमी को लेकर हुई है जो कि गलत है. इस तरह की गुंडागर्दी से सभी आढ़ती डरे हुए हैं. इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करती है तो सभी आढ़ती मिलकर हड़ताल पर जाएंगे." उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. यहां पर रोजाना लाखों का सब्जी फल का कारोबार होता है. ऐसे तो कोई भी गुंडा हथियार लेकर आएगा पर आढ़तियों को लूट लेगा. इस से पहले भी सब्जी मंडियों 6 लाख की चोरी हो चुकी है, जिसका आज तक कोई अता पता नहीं लगा पाया है.

वहीं, इस घटना पर थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने बताया, "सब्जी मंडी में हुई घटना की शिकायत आढ़तियों द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम की सुरक्षा में कोताही, एस्कॉर्ट व्हीकल को लेकर सुक्खू सरकार पर भड़के जयराम ठाकुर

कुल्हाड़ी लेकर सब्जी मंडी पहुंचा युवक (ETV Bharat)

मंडी: जिला मंडी के बल्ह क्षेत्र की सबसे बड़ी सब्जी मंडी डडौर में आढ़ती बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं. बीती देर शाम कुछ युवक कुल्हाड़ी लेकर सब्जी व फल आढ़ती की दुकान में घुसे और वहां पर मौजूद पल्लेदार व अन्य काम करने वाले व्यक्ति को जान से मारने की धमकी दी. ये पूरी घटना सब्जी मंडियों में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हुई है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक कुल्हाड़ी लेकर अंदर की ओर आ रहा है और उसके साथ पीछे से कुछ अन्य युवक आ रहे हैं.

'पल्लेदार को दी मारने की धमकी'

आढ़ती पारस फ्रूट कंपनी के मालिक लेख राज ने बताया,"शुक्रवार शाम के समय एक युवक कुछ गुंडों के साथ आया और कुल्हाड़ी को लहराता हुआ सीधा अंदर आकर पल्लेदार को पकड़कर जान से मारने की धमकी दी. इस घटना से सभी फल सब्जी आढ़ती डरे हुए हैं." उन्होंने कहा की यहां कभी भी कोई जाम से मरने की धमकी दे जाए या फिर तेजधार हथियार लेकर मारने ही लग जाए, क्योंकि यहां पर कोई सुरक्षा नहीं है. सभी आढ़तियों ने पुलिस व प्रशासन से इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो इनके हौसले और भी बुलंद होंगे और जिससे आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

आढ़ती के साथ की हाथापाई

सब्जी मंडी डडौर के प्रधान महेंद्र पाल ने बताया कि घटना की शिकायत पुलिस थाना बल्ह में करवाई गई है. इन गुंडा तत्वों ने सब्जी मंडी के आढ़ती जितेंद्र के साथ हाथापाई की है, जिसमे जितेंद्र को चोटें आई हैं. आरोपियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई की जाए.

आढ़ती डिंपल सैनी ने बताया,"ये घटना बिल की गलतफहमी को लेकर हुई है जो कि गलत है. इस तरह की गुंडागर्दी से सभी आढ़ती डरे हुए हैं. इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. अगर पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं करती है तो सभी आढ़ती मिलकर हड़ताल पर जाएंगे." उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. यहां पर रोजाना लाखों का सब्जी फल का कारोबार होता है. ऐसे तो कोई भी गुंडा हथियार लेकर आएगा पर आढ़तियों को लूट लेगा. इस से पहले भी सब्जी मंडियों 6 लाख की चोरी हो चुकी है, जिसका आज तक कोई अता पता नहीं लगा पाया है.

वहीं, इस घटना पर थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने बताया, "सब्जी मंडी में हुई घटना की शिकायत आढ़तियों द्वारा थाने में दर्ज करवाई गई है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है."

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम की सुरक्षा में कोताही, एस्कॉर्ट व्हीकल को लेकर सुक्खू सरकार पर भड़के जयराम ठाकुर

Last Updated : Aug 24, 2024, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.