ETV Bharat / state

महाराजगंज में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - maharajganj crime news

महाराजगंज में आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ोे्ि
ोे्ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 12:23 PM IST

महाराजगंजः महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में गुरुवार शाम को मामूली विवाद में युवक ने किशोर को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुए सतीश चौधरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां सतीश चौधरी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.


मामला सुनते ही मौके पर एसपी सोमेंद्र मीणा एसपी, आशीष कुमार सिंह, सदर सीओ आभा सिंह वह भीठौली थाना के थानेदार पंकज गुप्ता पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लक्ष्मीपुर शिवाला गांव निवासी 17 वर्ष सतीश चौधरी शाम को गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास एक पुल पर बैठा था. इस दौरान एक युवक ने सतीश के सीने में गोली मार दी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर आरोपी युवक को तीन गोली मारी है. इसके बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी ने बताया कि पीड़ित उसे गाली देता था. इस कारण उसने युवक को गोली मार दी. युवक सतीश की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस प्रकरण में चार लोगों के नाम नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

महाराजगंजः महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में गुरुवार शाम को मामूली विवाद में युवक ने किशोर को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी. गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हुए सतीश चौधरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां पर उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. यहां सतीश चौधरी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.


मामला सुनते ही मौके पर एसपी सोमेंद्र मीणा एसपी, आशीष कुमार सिंह, सदर सीओ आभा सिंह वह भीठौली थाना के थानेदार पंकज गुप्ता पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लक्ष्मीपुर शिवाला गांव निवासी 17 वर्ष सतीश चौधरी शाम को गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास एक पुल पर बैठा था. इस दौरान एक युवक ने सतीश के सीने में गोली मार दी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर आरोपी युवक को तीन गोली मारी है. इसके बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी ने बताया कि पीड़ित उसे गाली देता था. इस कारण उसने युवक को गोली मार दी. युवक सतीश की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस प्रकरण में चार लोगों के नाम नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: राजनीति में महिलाओं का दम; यूपी ने संसद में भेजीं सबसे ज्यादा महिलाएं, क्या इस बार बनेगा नया रिकॉर्ड

ये भी पढ़ेंः LIVE: महाशिवरात्रि पर दूल्हा बने बाबा विश्वनाथ, काशी में विवाह उत्सव की धूम, कीजिए LIVE दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.