ETV Bharat / state

श्रीनगर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक, बुरी तरह झुलसा, हायर सेंटर रेफर - श्रीनगर में हाईटेंशन लाइन

Electrocution in Srinagar श्रीनगर के बिलकेदार क्षेत्र में एक युवक अपने घर की छत पर टहलने गया था. तभी ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. जिसे अब हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है.

Youth Electrocuted in Srinagar
श्रीनगर करंट से झुलसा युवक
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 3:55 PM IST

श्रीनगर: बिलकेदार क्षेत्र में एक युवक 11000 वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल, देहरादून में युवक का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर शाम बिलकेदार में सोनू भट्ट पुत्र रामप्रसाद भट्ट अपने घर की छत पर टहलने गया था. तभी छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे तत्काल बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. जहां उसकी हालत देख डॉक्टर भी घबरा गए. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इस घटना के बाद बिलकेदार क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र से 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरती है. जिसकी मरम्मत करने की मांग वो लंबे समय से उठा रहे हैं, लेकिन कोई मामले को गंभीर नहीं है. जिसके चलते अक्सर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. अब एक युवक करंट की चपेट में आया है.

स्थानीय निवासी संदीप रावत ने बताया कि बिलकेदार क्षेत्र के ऊपर से 11000 केवी की लाइन गुजरती है, जिसे बार-बार स्थानांतरित करने की मांग संबंधित विभाग से की है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते एक युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. कहा कहा कि अगर बिलकेदार क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन को सुरक्षित कर हटाया नहीं जाता तो पूरे इलाके के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

"बिलकेदार से इस तरह की घटना की जानकारी मिली है. जिस पर विभाग की टीम को घटनास्थल भेजा गया है. जो घटनास्थल का मौका मुआयना कर रही है." - सचिन सचदेवा, एसडीओ, श्रीनगर विद्युत विभाग

ये भी पढ़ें-

श्रीनगर: बिलकेदार क्षेत्र में एक युवक 11000 वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आ गया. जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया. जिसे आनन-फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. फिलहाल, देहरादून में युवक का इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बीती देर शाम बिलकेदार में सोनू भट्ट पुत्र रामप्रसाद भट्ट अपने घर की छत पर टहलने गया था. तभी छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे तत्काल बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. जहां उसकी हालत देख डॉक्टर भी घबरा गए. ऐसे में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इस घटना के बाद बिलकेदार क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र से 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजरती है. जिसकी मरम्मत करने की मांग वो लंबे समय से उठा रहे हैं, लेकिन कोई मामले को गंभीर नहीं है. जिसके चलते अक्सर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. अब एक युवक करंट की चपेट में आया है.

स्थानीय निवासी संदीप रावत ने बताया कि बिलकेदार क्षेत्र के ऊपर से 11000 केवी की लाइन गुजरती है, जिसे बार-बार स्थानांतरित करने की मांग संबंधित विभाग से की है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते एक युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. कहा कहा कि अगर बिलकेदार क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन को सुरक्षित कर हटाया नहीं जाता तो पूरे इलाके के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

"बिलकेदार से इस तरह की घटना की जानकारी मिली है. जिस पर विभाग की टीम को घटनास्थल भेजा गया है. जो घटनास्थल का मौका मुआयना कर रही है." - सचिन सचदेवा, एसडीओ, श्रीनगर विद्युत विभाग

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.