देहरादून: उत्तराखंड में युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा यूथ पॉलिसी पर काम किया जा रहा है. वहीं आयोजित बैठक में फैसला लिया गया कि यूथ पॉलिसी के सभी रेगुलेशन को लागू करने के लिए यूथ आयोग भी बनाया जाएगा.
उत्तराखंड में रहने वाले तमाम युवाओं के लिए नियोजन विभाग द्वारा यूथ पॉलिसी तैयार की गई है. वहीं यूथ पॉलिसी को लेकर के विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश में पहाड़ी जनपदों में रहने वाले युवाओं की हो या, उनकी चुनौतियों की हो या फिर सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं के साथ किस तरह की समस्याएं हैं, इन सभी पर बैठक में चर्चा की गई.
विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की भागीदारी बेहद जरूरी है. लिहाजा यूथ पॉलिसी में युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए काम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी से जुड़े सभी विभाग ठीक से कम करें, इसके लिए यूथ आयोग की भी जरूरत महसूस हो रही है.
विभागीय मंत्री रेखा आर्य कहना है कि जब तक हम अलग-अलग परिक्षेत्र में रह रहे युवाओं की समस्या उनके चुनौतियों और उनकी जरूरत को नहीं समझेंगे, तब तक हम उनके अनुरूप योजनाएं तैयार नहीं कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक हम युवाओं को स्वावलंबी नहीं बनाएंगे, प्रदेश आगे नहीं बढ़ेगा. इसके लिए जरूरी है कि हम यूथ स्पेसिफिक योजनाओं पर फोकस करें, जिस पर यूथ पॉलिसी और यूथ आयोग काम करेगा.
उन्होंने बताया कि युवाओं की इन सभी अपेक्षाओं पर खरे उतरने के लिए और युवाओं में भी महिला और पुरुष के लिए अलग से योजनाएं बनाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा या फैसला लिया गया है कि 12 जनवरी को मनाया जाने वाले युवा दिवस के मौके पर प्रदेश की यूथ पॉलिसी को उत्तराखंड में लॉन्च कर दिया जाएगा.
पढ़ें-पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने 80 रुपए बढ़ाया मानदेय, अब इतनी होगी टेक होम सैलरी