हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर एक निजी बैंकट हॉल में कुमाऊं के सैकड़ों युवाओं ने अग्निवीर योजना के विरोध में आज 'जय जवान' अन्याय के विरुद्ध न्याय का युद्ध संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पॉलिटिकल एडवाइजर गुरदीप सप्पल ने शिरकत की. कार्यक्रम में युवाओं से संवाद भी किया गया और बाहर से आये युवाओं ने अग्निवीर योजना को लेकर अपने विचार कांग्रेस पदाधिकारी के सामने रखें. इसी बीच युवाओं ने केंद्र सरकार पर देश के युवाओं को छलने का आरोप लगाया है.
कार्यक्रम में सैकड़ों युवा हुए शामिल: बता दें कि कुमाऊं के बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के गांवों से भारी संख्या में युवाओं ने 'जय जवान' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वहीं, कार्यक्रम में आए युवाओं ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना, अब उनके लिए सपना बनकर ही रह गया है, क्योंकि युवाओं का भविष्य प्रदेश सरकार ने खत्म कर दिया है. अग्नि वीर योजना से बेरोजगार युवा मुश्किल में फंस गया है. उन्होंने कहा कि अग्नि वीर योजना 4 साल के लिए है, उसके बाद युवा कहां जाएंगे.
गुरदीप सप्पल बोले युवाओं के सपनों को किया जा रहा खत्म: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पॉलिटिकल एडवाइजर गुरदीप सप्पल ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के सपनों को खत्म करने का काम किया है और अग्नि वीर योजना चलाकर युवाओं के सुनहरे भविष्य की कल्पना खत्म कर दी है. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो अग्नि वीर योजना को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा और जिन युवाओं की नौकरी को केंद्र सरकार ने समाप्त करने का काम किया है, उनको नहीं सिरें से नौकरी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-