सोनीपत: मुरथल गांव में दीपक नाम के युवक का शव नेशनल हाईवे 44 के पास बंद पड़ी फैक्ट्री में गली सड़ी हालत मिला. दीपक 9 अप्रैल से घर से गायब था. उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है. सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया है. बताया जा रहा है कि सोनीपत के गांव मुरथल का रहने वाला 22 वर्षीय युवक दीपक 9 अप्रैल को आपने घर से कपड़े धोने का साबुन लेने के लिए घर से निकाला था.
फैक्ट्री में मिला युवक का शव: परिजनों के मुताबिक जब वो घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने हर जगह उसकी तलाश की. इसके बाद पुलिस में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बंद फैक्ट्री में युवक लाश मिली है. शव की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को कुचला गया है. जिसकी पहचान दीपक के रूप में हुई. दीपक के पिता सतीश का आरोप है कि गांव और उसके परिवार के ही कई युवकों ने उसकी हत्या को अंजाम दिया है, क्योंकि विकास नाम के युवक के साथ उसका झगड़ा हुआ था और वो उसे पीटने की बात कह रहे थे.
परखास गांव में शख्स की हत्या: वहीं गन्नौर के पुरखास गांव में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. यशवीर नाम के युवक का शव गांव के बाहर जोहड़ के पास झोपड़ी से बरामद हुआ. यशवीर की सिर में ईंट मारकर हत्या की गई. सुबह चौकीदार झोपड़ी में पहुंचा, तो शव खून से लथपथ मिला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
झोपड़ी में मिला युवक का शव: गन्नौर के पुरखास गांव निवासी यशवीर (43) अपने चाचा-चाची के साथ रहता था. उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वो शुक्रवार देर रात गांव के बाहर जोहड़ के पास बनी झोपड़ी में पहुंचा. झोपड़ी में देर रात तक चौकीदार रहता है. रात को चौकीदार उसे झोपड़ी में सोता हुआ छोड़कर वहां से चला गया. शनिवार सुबह चौकीदार मौके पर पहुंचा तो यशवीर का शव झोपड़ी के अंदर चारपाई पर लहूलुहान हालत में मिला.
चौकीदार ने शव को देखकर तुरंत मामले की सूचना गन्नौर थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने झोपड़ी से खून से सनी ईंट के साथ ही शराब की बोतल व गिलास भी बरामद किया है.