ETV Bharat / state

रेवाड़ी में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में झड़प, दो भाइयों पर चाकू से किया जानलेवा हमला, एक की मौत, एक गंभीर - Youth Murder in Rewari - YOUTH MURDER IN REWARI

Youth Murder in Rewari: हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गांव खेड़ी डालू सिंह में जमीनी विवाद के चलते एक युवक की हत्या की गई. हमलावरों ने मृतक के छोटे भाई पर भी चाकू से हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है.

Youth Murder in Rewari
Youth Murder in Rewari
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 2:20 PM IST

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि खेड़ी डालू गांव में देर रात दो गुटों में झड़प हो गई. झगड़े में दो भाईयों पर चाकू से हमला किया गया. हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाी का रेवाड़ी शहर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है. बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दोनों भाइयों पर चाकू से हमला: मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी में बावल कस्बा के गांव खेड़ी डालू सिंह निवासी दीपक (24) जयपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में जॉब करता था. शुक्रवार की रात वह जयपुर से वापस बावल पहुंचा था. जहां उसका छोटा भाई बलविंदर सिंह उसे बुलेट बाइक पर लेने पहुंचा. बलविंदर ने बताया कि जब वह गांव में पवन सिंह के घर के बाहर रात करीब साढ़े 10 बजे पहुंचे तो उसकी बुलेट की आवाज सुनकर पवन सिंह, उसका बेटा विशाल सिंह और अन्य बाहर आ गए. विशाल सिंह और उसके पिता पवन सिंह ने चाकू से दीपक और बलविंदर पर हमला कर दिया. आरोपी विशाल ने दीपक की पीठ पर चार और छाती पर तीन वार किए.

एक की मौत, एक गंभीर: इतना ही नहीं, बलविंदर के चेहरे पर भी चाकू से वार किए गए हैं. जिसमें दोनों भाई मौके पर लहूलुहान होकर गिर गए. शोर-शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना दीपक के परिवार को दी गई. दोनों भाइयों को गंभीर हालत में रेवाड़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में चाकू से हमला करने की वजह से दीपक की मौत हो गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि खेड़ी डालू गांव में देर रात दो गुटों में झड़प हो गई. झगड़े में दो भाईयों पर चाकू से हमला किया गया. हमले में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे भाी का रेवाड़ी शहर के निजी अस्पताल में इलाज जारी है. बावल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दोनों भाइयों पर चाकू से हमला: मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी में बावल कस्बा के गांव खेड़ी डालू सिंह निवासी दीपक (24) जयपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में जॉब करता था. शुक्रवार की रात वह जयपुर से वापस बावल पहुंचा था. जहां उसका छोटा भाई बलविंदर सिंह उसे बुलेट बाइक पर लेने पहुंचा. बलविंदर ने बताया कि जब वह गांव में पवन सिंह के घर के बाहर रात करीब साढ़े 10 बजे पहुंचे तो उसकी बुलेट की आवाज सुनकर पवन सिंह, उसका बेटा विशाल सिंह और अन्य बाहर आ गए. विशाल सिंह और उसके पिता पवन सिंह ने चाकू से दीपक और बलविंदर पर हमला कर दिया. आरोपी विशाल ने दीपक की पीठ पर चार और छाती पर तीन वार किए.

एक की मौत, एक गंभीर: इतना ही नहीं, बलविंदर के चेहरे पर भी चाकू से वार किए गए हैं. जिसमें दोनों भाई मौके पर लहूलुहान होकर गिर गए. शोर-शराबे की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. मामले की सूचना दीपक के परिवार को दी गई. दोनों भाइयों को गंभीर हालत में रेवाड़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर हुए झगड़े में चाकू से हमला करने की वजह से दीपक की मौत हो गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 3 मजदूरों की मौत, 2 के शवों को निकाला, एक की तलाश जारी, 21 घायल - Sonipat Factory Blast

ये भी पढ़ें:ऑटो-कार की टक्कर में घायल 2 मजदूरों ने PGI में तोड़ा दम, चार अभी भी अस्पताल में भर्ती - TWO LABORER DIED IN JIND

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.