ETV Bharat / state

भिवानी में बीच सड़क पर युवक की हत्या, चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, परिजनों ने दोस्त पर जताया हत्या का शक - youth Murder in Bhiwani - YOUTH MURDER IN BHIWANI

youth Murder in Bhiwani: भिवानी में बीच सड़क पर युवक की चाकू से हमला कर हत्या की गई है. आरोपियों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसका भाई दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. जहां उसका विवाद हो गया था. शिकायतकर्ता ने शक जताया है कि दोस्तों ने ही उसके भाई की हत्या की है. वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है.

youth Murder in Bhiwani
youth Murder in Bhiwani (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 8, 2024, 1:02 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है. खबर है कि बीच रोड युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या की गई. युवक अपने बड़े भाई फौजी के साथ गुरुग्राम से भिवानी आया था. यहां बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है. वीडियो में आरोपी बीच रोड पर युवक को चाकू से घोंप रहा है.

चाकू घोंपकर युवक की हत्या: बताया जा रहा है कि करीब 7 बार युवक पर चाकू से हमला किया गया है. हमले के बाद युवक लहूलुहान अवस्था में बस कुछ कदम चला. जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. मृतक के भाई ने दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुए झगड़े में हत्या करने का शक जताया है. मामला बुधवार शाम का बताया जा रहा है. मृतक नवीन (35) भिवानी में गांव अजीतपुर का निवासी था.

दिल्ली से भिवानी आया था नवीन: मिली जानकारी के मुताबिक, भिवानी में गांव अजीतपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह आर्मी में है. फिलहाल उसकी ड्यूटी सिक्किम में है. उसका छोटा भाई नवीन गुरुग्राम में निजी कंपनी में नौकरी करता था. बीते कल उसे दिल्ली से भिवानी आना था. उसे कार से लेने के लिए उसकी बुआ का बेटा गांव पालुवास निवासी आकाश आया था. संदीप ने बताया कि गुरुग्राम से आते हुए वह अपने साथ भाई नवीन को भी कार में बैठाकर ले आए.

रंजिश में हत्या करने का दोस्त पर शक: भिवानी पहुंचने पर नवीन के फोन पर किसी का फोन आया. जिसके बाद उसने भिवानी के कदम अस्पताल में रुकने के लिए कहा. वहां जैसे ही कार रोकी तो बाइपास पर आए 3 युवकों ने गाड़ी से उतरकर नवीन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद संदीप घायल नवीन को पास के अस्पताल में लेकर पहुंचा. वहां से उसे सामान्य अस्पताल लेकर आए. जहां पहुंचने से पहले नवीन की मौत हो गई. संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले नवीन के दोस्त की बर्थडे पार्टी थी. जहां नवीन का झगड़ा हो गया था. शक है कि इसी रंजिश में नवीन की हत्या की गई है.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश: मौके पर पहुंचे डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शव को सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक के भाई संदीप के बयान लिए जा रहे हैं. अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल जांच की जा रही है. आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका से 26 दिन बाद करनाल पहुंचा मोनू का शव, 12 जुलाई को हुई थी हत्या, अंतिम संस्कार में रो पड़ा इलाका - Karnal Youth Murdered in America

ये भी पढ़ें: करनाल में निजी हॉस्पिटल पर दो बदमाशों ने चलाई दिनदहाड़े गोलियां, डॉक्टर से पहले मांग चुके हैं फिरौती - Firing at Hospital in Karnal

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक युवक की हत्या की खबर सामने आई है. खबर है कि बीच रोड युवक पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या की गई. युवक अपने बड़े भाई फौजी के साथ गुरुग्राम से भिवानी आया था. यहां बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है. वीडियो में आरोपी बीच रोड पर युवक को चाकू से घोंप रहा है.

चाकू घोंपकर युवक की हत्या: बताया जा रहा है कि करीब 7 बार युवक पर चाकू से हमला किया गया है. हमले के बाद युवक लहूलुहान अवस्था में बस कुछ कदम चला. जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. मृतक के भाई ने दोस्त की बर्थडे पार्टी में हुए झगड़े में हत्या करने का शक जताया है. मामला बुधवार शाम का बताया जा रहा है. मृतक नवीन (35) भिवानी में गांव अजीतपुर का निवासी था.

दिल्ली से भिवानी आया था नवीन: मिली जानकारी के मुताबिक, भिवानी में गांव अजीतपुर निवासी संदीप ने बताया कि वह आर्मी में है. फिलहाल उसकी ड्यूटी सिक्किम में है. उसका छोटा भाई नवीन गुरुग्राम में निजी कंपनी में नौकरी करता था. बीते कल उसे दिल्ली से भिवानी आना था. उसे कार से लेने के लिए उसकी बुआ का बेटा गांव पालुवास निवासी आकाश आया था. संदीप ने बताया कि गुरुग्राम से आते हुए वह अपने साथ भाई नवीन को भी कार में बैठाकर ले आए.

रंजिश में हत्या करने का दोस्त पर शक: भिवानी पहुंचने पर नवीन के फोन पर किसी का फोन आया. जिसके बाद उसने भिवानी के कदम अस्पताल में रुकने के लिए कहा. वहां जैसे ही कार रोकी तो बाइपास पर आए 3 युवकों ने गाड़ी से उतरकर नवीन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद संदीप घायल नवीन को पास के अस्पताल में लेकर पहुंचा. वहां से उसे सामान्य अस्पताल लेकर आए. जहां पहुंचने से पहले नवीन की मौत हो गई. संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले नवीन के दोस्त की बर्थडे पार्टी थी. जहां नवीन का झगड़ा हो गया था. शक है कि इसी रंजिश में नवीन की हत्या की गई है.

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश: मौके पर पहुंचे डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिली थी. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. शव को सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मृतक के भाई संदीप के बयान लिए जा रहे हैं. अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. फिलहाल जांच की जा रही है. आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका से 26 दिन बाद करनाल पहुंचा मोनू का शव, 12 जुलाई को हुई थी हत्या, अंतिम संस्कार में रो पड़ा इलाका - Karnal Youth Murdered in America

ये भी पढ़ें: करनाल में निजी हॉस्पिटल पर दो बदमाशों ने चलाई दिनदहाड़े गोलियां, डॉक्टर से पहले मांग चुके हैं फिरौती - Firing at Hospital in Karnal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.