मसूरी: देहरादून मसूरी मार्ग जेपी बैंड के पास एक युवक नशे की हालत में स्कूटी से सड़क किनारे गिर गया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने मसूरी पुलिस को घटना की सूचना दी.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से युवक को मसूरी के उप जिला चिकित्सालय ले गई, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक: उप जिला चिकित्सालय के डॉ. मोहित ने बताया कि सागर पुत्र हरपाल सिंह निवासी रायपुर उम्र 34 वर्ष को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था. बताया जा रहा है कि स्कूटी से वह गिर गया था, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. ऐसे में घायल युवक के सीटी स्कैन के लिए देहरादून रेफर किया गया है. उन्होंने कहा कि युवक नशे की हालत में लग रहा था.
बीते दिनों भी हुआ था हादसा: गौर हो कि मसूरी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.बीती दिनों मसूरी के झड़ी पानी रोड पर बड़ा सड़क हादसा हुआ था. जिसमें पांच छात्रों की मौत हो गई थी.वहीं, एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.घटना में कार पैराफिट को तोड़ते हुए नीचे वाली सड़क में जा गिरी थी. जिसके बाद पैराफिटों की मजबूती को लेकर सवाल उठने लगे थे. अक्सर देखा गया है कि सड़क निर्माण के दौरान पैराफिटों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जाता है. जो कई बार हादसों को रोकने के लिए मददगार भी होते हैं.
पढ़ें-मसूरी कार एक्सीडेंट की ग्राउंड रिपोर्ट, देखिए कैसे हुआ हादसा, कंक्रीट पैराफिट हैं कमजोर!