बांसवाड़ा. जिले के गागरी गांव में बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके साथ जा रही परिवार की दो युवतियां घायल हो गई. युवक की शादी तीन दिन पहले ही हुई थी. युवक अपने एक चचरे भाई की शादी में अपनी बहन व परिवार की एक बेटी के साथ जा रहा था कि रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. युवक व घायलों को एक अन्य बाइक सवार ने अस्पताल पहुंचाया.
महात्मा गांधी अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि अस्पताल में बुधवार दोपहर को एक युवक निजी वाहन से एक युवक व 2 युवतियों को लेकर आया. उस समय तीनों ही बेहोश थे.डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों युवतियों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया. सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि वे भूंगड़ा थाना क्षेत्र के खैरवाड़ी गांव के रहने वाले हैं. मृत युवक का नाम जितेंद्र पुत्र प्रभु है. उसकी शादी 3 दिन पहले हुई है, बुधवार को उसके चचरे भाई की शादी थी, इसलिए जितेंद्र बारात में शामिल होने के लिए अपनी बहन पूजा और गांव की एक युवती के साथ जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जितेंद्र की मौत हो गई.
देखें: एक ही चिता पर जले सात यार, शादी समारोह से लौटते वक्त हुए हादसे के शिकार
राहगीर युवक ने पहुंचाया अस्पताल: इस हादसे में एक अन्य बाइक सवार की सराहनीय भूमिका रही. वह घायलों को लेकर अस्पताल आया. इस युवक ने बताया कि वह खेरवाड़ी गांव के पास का ही रहने वाला है. वह अपने किसी काम से जा रहा था, तभी रास्ते में तीनों को सड़क पर घायल अवस्था में देखा तो वहां रुका. उसने अपनी बाइक पास में खड़ी कर दी और दुर्घटनास्थल के पास के गांव गागरी में उसके एक परिचित सरपंच हैं. उन्हें बुलाकर उनकी कार से घायलों को अस्पताल लेकर आया. इधर, अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार है, जैसे ही रिपोर्ट दर्ज होगी, आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.