ETV Bharat / state

पश्चिम यमुना लिंक दिल्ली ब्रांच नहर में डूबा युवक, दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, पैर फिसलने से हुआ था हादसा - Youth Drowned In Canal In Sonipat - YOUTH DROWNED IN CANAL IN SONIPAT

Youth Drowned In Canal In Sonipat: रविवार को बलीकुतुबपुर गांव के पास पैर फिसलने से 15 वर्षीय रमन पश्चिम यमुना लिंक दिल्ली ब्रांच नहर में डूब गया था. दो दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

Youth Drowned In Canal In Sonipat
Youth Drowned In Canal In Sonipat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 7, 2024, 7:05 AM IST

सोनीपत: बलीकुतुबपुर गांव के पास पैर फिसलने से 15 वर्षीय रमन पश्चिम यमुना लिंक दिल्ली ब्रांच नहर में डूब गया. सूचना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दो दिन बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि गोताखोरों ने करीब 15 किलोमीटर से भी अधिक नहर में डूबे रमन की तलाश की, लेकिन दिल्ली ब्रांच काफी गहरी होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है.

नहर में डूबे बच्चे की नहीं मिली सूचना: बच्चे के नहर में डूबने की सूचना मिलने के बाद गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी, एसडीएम डॉक्टर निर्मल नागर भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने अधिकारियों से सर्च अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए और रमन के परिजनों से बातचीत उनका ढांढस बंधाया. खबर है कि रविवार को बलीकुतुबपुर गांव का रमन अपने दोस्तों के साथ घर से सुबह दौड़ लगाने के लिए गया था.

पैर फिसलने से नहर में डूबा किशोर: परिजनों के मुताबिक दौड़ लगाने के बाद रमन सरढ़ाणा पुल के पास नहर में हाथ पांव धोने लगा. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नहर में डूब गया. उसके साथियों ने बचाव के लिए शोर भी मचाया, लेकिन कोई व्यक्ति नहीं मिला. उसके बाद रमन के दोस्त खुबडू चौकी में गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद चौकी प्रभारी सुलतान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

सर्च अभियान जारी: पुलिस ने गोताखोरों को बुला कर रमन को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. सोमवार को भी रमन का सर्च अभियान जारी रहा, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बलीकुतुबपुर गांव के पास पैर फिसलने से 15 वर्षीय रमन पश्चिम यमुना लिंक दिल्ली ब्रांच नहर में डूब गया.

एनडीआरएफ की टीम ने संभाली कमान: सूचना के बाद आईआर भोंडसी व एनडीआरएफ की टीम के अलावा सिविल प्रशासन के गोताखोर मौके पर पहुंचे, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा. गोताखोरों ने करीब 15 किलोमीटर से भी अधिक नहर में डूबे रमन की तलाश की, लेकिन दिल्ली ब्रांच काफी गहरी होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम रमन का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत, पहले दोस्तों के साथ पी शराब, फिर नहाने के लिए नहर में उतरे - Two students died Yamunanagar

ये भी पढ़ें- शराब पीने के बाद गर्मी दूर करने के लिए यमुना में नहाने गया युवक, डूबने से मौत - Youth Died In Yamunanagar

सोनीपत: बलीकुतुबपुर गांव के पास पैर फिसलने से 15 वर्षीय रमन पश्चिम यमुना लिंक दिल्ली ब्रांच नहर में डूब गया. सूचना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. दो दिन बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. बताया जा रहा है कि गोताखोरों ने करीब 15 किलोमीटर से भी अधिक नहर में डूबे रमन की तलाश की, लेकिन दिल्ली ब्रांच काफी गहरी होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है.

नहर में डूबे बच्चे की नहीं मिली सूचना: बच्चे के नहर में डूबने की सूचना मिलने के बाद गन्नौर विधायक निर्मल चौधरी, एसडीएम डॉक्टर निर्मल नागर भी मौके पर पहुंचे. विधायक ने अधिकारियों से सर्च अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए और रमन के परिजनों से बातचीत उनका ढांढस बंधाया. खबर है कि रविवार को बलीकुतुबपुर गांव का रमन अपने दोस्तों के साथ घर से सुबह दौड़ लगाने के लिए गया था.

पैर फिसलने से नहर में डूबा किशोर: परिजनों के मुताबिक दौड़ लगाने के बाद रमन सरढ़ाणा पुल के पास नहर में हाथ पांव धोने लगा. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नहर में डूब गया. उसके साथियों ने बचाव के लिए शोर भी मचाया, लेकिन कोई व्यक्ति नहीं मिला. उसके बाद रमन के दोस्त खुबडू चौकी में गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद चौकी प्रभारी सुलतान सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

सर्च अभियान जारी: पुलिस ने गोताखोरों को बुला कर रमन को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. सोमवार को भी रमन का सर्च अभियान जारी रहा, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि बलीकुतुबपुर गांव के पास पैर फिसलने से 15 वर्षीय रमन पश्चिम यमुना लिंक दिल्ली ब्रांच नहर में डूब गया.

एनडीआरएफ की टीम ने संभाली कमान: सूचना के बाद आईआर भोंडसी व एनडीआरएफ की टीम के अलावा सिविल प्रशासन के गोताखोर मौके पर पहुंचे, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा. गोताखोरों ने करीब 15 किलोमीटर से भी अधिक नहर में डूबे रमन की तलाश की, लेकिन दिल्ली ब्रांच काफी गहरी होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम रमन का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें- पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत, पहले दोस्तों के साथ पी शराब, फिर नहाने के लिए नहर में उतरे - Two students died Yamunanagar

ये भी पढ़ें- शराब पीने के बाद गर्मी दूर करने के लिए यमुना में नहाने गया युवक, डूबने से मौत - Youth Died In Yamunanagar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.