कोरबा: लोकसभा चुनाव का शोर हर तरफ बढ़ता जा रहा है. राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है. चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पर भी फोकस रखता है. स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूल, कॉलेज और अन्य स्थानों पर भी विभिन्न आयोजन किए जाते हैं. ताकि लोग भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कर सके. चुनाव आयोग की परिकल्पना है कि लोग बिना डरे और निष्पक्ष होकर शत प्रतिशत मतदान करें. इसी को साकार करने के लिए कोरबा के यूथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
युवा नुक्कड़ नाटक से वोटर्स को कर रहे जागरुक: कोरबा के पीजी कॉलेज और डाइट के छात्रों ने चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इस परिकल्पना को साकार करने के लिए नुक्कड़ नाटक मंडली बनाई है. जो अलग-अलग स्थान पर जाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. कॉलेज के स्टूडेंट्स लोगों को बताते हैं कि क्यों एक अच्छा जनप्रतिनिधि जुड़ना जरूरी है? जो कि देश के विकास को नई गति देगा. क्यों किसी लालच से मुक्त होकर मतदान करना चाहिए.
"पीजी कॉलेज और डाइट के छात्र मिलकर लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं. नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरुक कर रहे हैं. हम लोगों को वोटिंग के प्रति अवेयर कर रहे हैं": गोविंद यादव, स्टूडेंट
नुक्कड़ नाटक से दे रहे संदेश: पीजी कॉलेज और डाइट के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर रहे हैं. यह आयोजन कॉलेज स्टूडेंट्स अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर करते हैं. जब लोग शराब, चिकन, पैसे और किसी भी तरह के लालच में आकर मतदान करते हैं. तब उन्हें कानून व्यवस्था और रोजगार जैसे मुद्दों से समझौता करना पड़ता है. विकास की गति रुक जाती है और मतदान प्रतिशत भी काफी कम रहता है. जिसका असर मतदाताओं को आने वाले 5 साल तक भुगतना पड़ता है. इसके बजाय मतदाताओं को बिना किसी लालच में आए निष्पक्ष और भयमुक्त होकर एक अच्छे और जिम्मेदार नेता को चुनना चाहिए. जोकि देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा सके.
"पिछले विधानसभा चुनाव में हमने देखा था कि लगभग 35% लोगों ने मतदान ही नहीं किया था. इस प्रतिशत को कम करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम विभिन्न तरह का आयोजन करते हैं.जिसमें अलग-अलग प्रतियोगिताएं को शामिल किया गया है. इसके माध्यम से हम लोगों को जागरुक करते हैं कि वह किसी के प्रभाव में आए बिना निष्पक्ष तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें उनका अधिकार समझाने के लिए हम इस तरह के आयोजन कर रहे हैं.": अजय पटेल, सहायक प्राध्यापक और NSS के कार्यक्रम प्रभारी, पीजी कॉलेज कोरबा
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना फोकस: इस नुक्कड़ नाटक का अभियान लोगों को चुनाव के प्रति और मतदान के प्रति जागरुक करना है. जागरुकता की कमी के कारण लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं जिससे लोकतंत्र को भारी नुकसान पहुंचता है.