ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस - youth died suspicious circumstances

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 31, 2024, 9:37 PM IST

Youth Dead Body Found In Berinag बेरीनाग तहसील में उडियारी के जंगल में एक युवक का शव मिला है. जिसके बाद पुलिस घटना की पड़ताल में जुट गई है. वहीं दूसरी ओर भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतडी जिले में एक किशोरी ने सुसाइड कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील से 10 किमी दूर बागेश्वर मोटर मार्ग पर उडियारी के जंगल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.

युवक की मौत के बाद पड़ताल में जुटी पुलिस: गौर हो कि घटना की सूचना पर बेरीनाग पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस टीम ने देखा कि नवनिर्मित पानी की टंकी के पास युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.शव के पास से मौजूद बैग से आधार कार्ड बरामद हुआ है. आधार कार्ड के आधार पर युवक का नाम राजन राम (उम्र 23 वर्ष) पुत्र ललित राम निवासी ग्राम भैसोड़ी थाना कांडा जनपद बागेश्वर होना ज्ञात हुआ.
पढ़ें-काशीपुर में मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों को मारा चाकू, एक की मौत, दूसरा घायल, परिजनों का हंगामा

वहीं युवक के बैग से मोबाइल सहित अन्य सामग्री मिली है. बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता नहीं है और वह गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था. वहीं पुलिस को मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार की चोट और घाव के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन युवक यहां पर कैसे पहुंचा, इसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

किशोरी ने की खुदकुशी: भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतडी जिले में एक किशोरी (14) ने खुदकुशी कर ली. वहीं युवती ने खुदकुशी क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है.बैतडी में एक हफ्ते में ही तीन बालिकाओं ने आत्महत्या की है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि किशोरी के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है.

पिथौरागढ़: बेरीनाग तहसील से 10 किमी दूर बागेश्वर मोटर मार्ग पर उडियारी के जंगल में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.

युवक की मौत के बाद पड़ताल में जुटी पुलिस: गौर हो कि घटना की सूचना पर बेरीनाग पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस टीम ने देखा कि नवनिर्मित पानी की टंकी के पास युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.शव के पास से मौजूद बैग से आधार कार्ड बरामद हुआ है. आधार कार्ड के आधार पर युवक का नाम राजन राम (उम्र 23 वर्ष) पुत्र ललित राम निवासी ग्राम भैसोड़ी थाना कांडा जनपद बागेश्वर होना ज्ञात हुआ.
पढ़ें-काशीपुर में मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों को मारा चाकू, एक की मौत, दूसरा घायल, परिजनों का हंगामा

वहीं युवक के बैग से मोबाइल सहित अन्य सामग्री मिली है. बताया जा रहा है कि युवक के माता-पिता नहीं है और वह गांव में ही मेहनत मजदूरी करता था. वहीं पुलिस को मृतक के शरीर में किसी भी प्रकार की चोट और घाव के निशान नहीं मिले हैं. लेकिन युवक यहां पर कैसे पहुंचा, इसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है.

किशोरी ने की खुदकुशी: भारतीय सीमा से लगे नेपाल के बैतडी जिले में एक किशोरी (14) ने खुदकुशी कर ली. वहीं युवती ने खुदकुशी क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है.बैतडी में एक हफ्ते में ही तीन बालिकाओं ने आत्महत्या की है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि किशोरी के माता-पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.