फरीदाबाद: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पास आगरा नहर में मंगलवार देर शाम 40 वर्षीय महिला आत्महत्या करने के इरादे से नहर में कूद गई. महिला को पानी में बहता देख 17 वर्षीय बच्चे ने उसे बचाने की ठानी और नहर में छलांग लगा दी. कुछ दूरी पर महिला खुद ही सुरक्षित बाहर आ गई, लेकिन युवक की मौत हो गई. देर रात भी पुलिस और गोताखोरों की टीम युवक के शव को नहीं ढूंढ पाई. आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
महिला को बचाने चला, खुद बह गया! मौके पर युवक के परिजनों ने पहुंच कर करीब 1 घंटे का जाम लगाया. जिससे लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा. युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि आगरा सेक्टर 63 निवासी मिथलेश (40 वर्ष) आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गई. महिला को पानी में बहती देख गांव चंदावली निवासी अनुज भी नहर में कूद गया. कुछ दूरी पर महिला अपने आप ही बचकर नहर से बाहर आ गई, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. इस घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई.
युवक के परिजनों ने किया हंगामा: मौके पर पहुंच कर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम में युवक को नहर में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन रात होने की वजह से युवक का कुछ पता नहीं चला. सुबह युवक का शव बरामद किया गया. युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा युवक को ढूंढने में किसी प्रकार का कोई भी प्रयास नहीं कर रही थी. जिसके चलते युवक के परिजनों ने देर रात चंदावली पुल पर करीब 1 घंटे तक जाम लगाया.
परिजनों का पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप: ट्रैफिक जाम की वजह से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे और मोहन रोड से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की वजह से मोहना रोड पर करीब 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. थाना सदर प्रभारी उमेश ने कहा कि अनुज को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. अनुज के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई घंटे बीत जाने के बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई.