ETV Bharat / state

बिलासपुर में दो पक्षों में विवाद, चाकूबाजी से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार - stabbing in Bilaspur - STABBING IN BILASPUR

बिलासपुर में चाकूबाजी से एक युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Bilaspur Sirgitti Police Station
बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 4, 2024, 4:58 PM IST

बिलासपुर में दो पक्षों में विवाद (ETV Bharat)

बिलासपुर: बिलासपुर में बुधवार सुबह दो पक्षों में हुए विवाद में चाकूबाजी से एक युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

चाकूबाजी से युवक की मौत: दरअसल, ये पूरी घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. यहां के तिफरा बछेरापारा में बुधवार सुबह 9 बजे 23 साल के आकाश उर्फ राहुल सूर्यवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आकाश तिफरा बछेरापारा में खड़ा था, जब एक युवक उससे मिलने पहुंचा. कुछ ही देर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बढ़ने पर आरोपी ने आकाश पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इससे आकाश के पेट और गले पर गंभीर चोटें आईं. इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया.

विवाद बनी हत्या की वजह: इस पूरे घटना के बारे में मृतक के दोस्त ने बताया, "सुबह किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया था. हम जब तक पहुंचे आरोपी भाग चुका था. हम अस्पताल लाए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. हमें नहीं पता किस बात कर विवाद हुआ था." वहीं दूसरे दोस्त ने बताया कि विवाद का कारण नहीं पता. हम काफी दूर में थे. जब तक पहुंचे हमारा दोस्त गिर चुका था. अस्पताल लाए तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है."

"एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -उमेश कश्यप, एएसपी सिटी

बता दें कि ये पहला मामला जिले में चाकूबाजी का नहीं है. इन दिनों लगातार जिले में चाकूबाजी की घटना सामने आती रहती है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बिलासपुर में शेर के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला - Bilaspur News
बिलासपुर में चला चाकू, रंजिश में गई एक की जान, तीन हिरासत में
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked

बिलासपुर में दो पक्षों में विवाद (ETV Bharat)

बिलासपुर: बिलासपुर में बुधवार सुबह दो पक्षों में हुए विवाद में चाकूबाजी से एक युवक की मौत हो गई. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

चाकूबाजी से युवक की मौत: दरअसल, ये पूरी घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. यहां के तिफरा बछेरापारा में बुधवार सुबह 9 बजे 23 साल के आकाश उर्फ राहुल सूर्यवंशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आकाश तिफरा बछेरापारा में खड़ा था, जब एक युवक उससे मिलने पहुंचा. कुछ ही देर में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बढ़ने पर आरोपी ने आकाश पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इससे आकाश के पेट और गले पर गंभीर चोटें आईं. इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया.

विवाद बनी हत्या की वजह: इस पूरे घटना के बारे में मृतक के दोस्त ने बताया, "सुबह किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया था. हम जब तक पहुंचे आरोपी भाग चुका था. हम अस्पताल लाए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. हमें नहीं पता किस बात कर विवाद हुआ था." वहीं दूसरे दोस्त ने बताया कि विवाद का कारण नहीं पता. हम काफी दूर में थे. जब तक पहुंचे हमारा दोस्त गिर चुका था. अस्पताल लाए तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है."

"एक युवक ने दूसरे युवक के ऊपर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर, शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -उमेश कश्यप, एएसपी सिटी

बता दें कि ये पहला मामला जिले में चाकूबाजी का नहीं है. इन दिनों लगातार जिले में चाकूबाजी की घटना सामने आती रहती है. वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बिलासपुर में शेर के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्या है मामला - Bilaspur News
बिलासपुर में चला चाकू, रंजिश में गई एक की जान, तीन हिरासत में
दुर्ग में अवैध गांजा और सट्टेबाजी पुलिस के लिए बनी चुनौती, चाकूबाजी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली - Durg miscreants attacked
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.