नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में गुरूवार को उस वक्त छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा, जब प्रशासनिक भवन के पास एक युवक उनके सामने अश्लील हरकत करने लगा. जानकारी के मुताबिक वहां एक गार्ड भी मौजूद था. बावजूद इसके लड़के की अश्लील हरकतें जारी रही. इस पर कई छात्र संगठनों ने रोष जताया है. गुरुवार को एबीवीपी ने मुख्य द्वार बंद कर सुरक्षा बढ़ाए जाने के लिए प्रदर्शन किया. साथ ही प्रशासन की कड़ी निंदा भी की.
जेएनयू में घटी इस घटना के बाद छात्राओं ने खुद को असुरक्षित बताया. ये घटना गुरुवार दोपहर की है, जहां कुछ छात्राएं प्रशासनिक भवन के पास बस स्टैंड पर खड़े होकर बात कर रहीं थीं. तभी एक युवक आया और अश्लील हरकतें करने लगा. छात्राओं का आरोप है कि गार्ड वहां मौजूद था, लेकिन उसने कुछ नहीं किया और आरोपी आराम से भाग गया.
अभाविप ने घटना की निंदा की: एबीवीपी ने एक बयान में कहा है कि ये घटना शर्मनाक है, ABVP की ओर से कहा गया कि पिछले एक महीने से प्रशासन बस स्टॉप के पास छात्राओं के उत्पीड़न और धमकी की लगातार खबरें आ रही हैं. इन घटनाओं ने छात्राओं के बीच भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है. साथ ही जेएनयू की सुरक्षा में गंभीर कमियों को भी उजागर किया है. एबीवीपी ने कहा कि कुछ महीने पहले रिंग रोड पर छात्राओं के अपहरण का कोशिश हुई थी, बार-बार होने वाली ये घटनाएं जेएनयू परिसर में बढ़ते उत्पीड़न का एक स्पष्ट पैटर्न दिखाती हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है. उन्होंने तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
उधर, जेएनयू के सुरक्षा निदेशक प्रो. अरुण एस खरात की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. घटना की निंदा करते हुए जेएनयू प्रशासन और दिल्ली पुलिस से सभी छात्रों की सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया गया है. इसमें बढ़ी हुई सुरक्षा उपस्थिति, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और उत्पीड़न की घटनाओं की रिपोर्टिंग और समाधान के लिए एक अधिक प्रतिक्रियाशील तंत्र सक्रिय करने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें-जेएनयू छात्रसंघ चुनावः मुख्य चुनाव समिति, जीआरसी और ऑब्जरवर्स की घोषणा, जल्दी आ सकती हैं चुनाव की तारीख
सुरक्षा निदेशक ने ये भी कहा कि ऐसे घटनाक्रमों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. सुरक्षा विभाग ने अपराधी की पहचान करने के लिए तत्काल कदम उठाए और पुलिस के साथ मिलकर काम किया है. साथ ही उन्होंने कुछ नंबर भी जारी किये हैं, जिन पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना देने का आग्रह किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना 8287851942, -11-26742878/26704752 पर सुरक्षा शाखा को दें.