नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सलारपुर कॉलोनी स्थित घर में फांसी लगाकर शुक्रवार को एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले दंपती पर युवक को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. मृतक के भाई और जीजा सेना में हैं. थाना सेक्टर-39 के प्रभारी ने बताया कि सलारपुर कॉलोनी में रहने वाले 30 वर्षीय रिंकू सिंह ने शुक्रवार रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों ने शनिवार को पुलिस को बताया है कि रिंकू ने आत्महत्या करने से पहले उन्हें फोन किया था. उसने बताया था कि उसके पड़ोस में रहने वाले धर्मेंद्र और उसकी पत्नी उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. रिंकू कुछ समय पूर्व अपने घर से चार लाख रुपए लेकर टेंपो खरीदने के लिए नोएडा आया था. वह पैसे भी उसके पास से गायब हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में घर के अंदर लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि रिंकू ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है. उसके परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है. मृतक के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. पुलिस के मुताबिक, अगर युवक के हत्या की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें-नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी