पानीपत: हरियाणा के पानीपत में युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक की निजी फाइनेंस कंपनी के सीनियर अधिकारियों के साथ कहासुनी और मारपीट हुई थी. जिसके चलते वो काफी वक्त से परेशान चल रहा था. आरोप है कि इसी के चलते 28 वर्षीय सुमित ने आत्महत्या कर ली. सुमित का शव उसी के घर के कमरे में मिला. बताया जा रहा है कि 9 महीने से सुमित निजी फाइनेंस कंपनी के लोन डिपार्टमेंट विभाग में डीएनए के पद पर कार्यरत था.
पानीपत में युवक ने की आत्महत्या: बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों से सुमित नौकरी पर नहीं जा रहा था. मृतक सुमित की पत्नी ने 2 नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. सुमित की पत्नी ने बताया कि वो पानीपत की वधावा राम कॉलोनी के निवासी हैं. यहां सुमित ने घर पर कमरे के अंदर आत्महत्या कर ली. सुमित के शव के पास से सुसाइड नोट मिला है.
शव के पास से मिला सुसाइड नोट: सुमित ने अपनी मौत का जिम्मेदार निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बताया है. परिजनों का आरोप है कि निजी फाइनेंस कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने सुमित के खाते में फर्जी लोन करवाया और फिर लोन की किस्त भरने के लिए दबाव बनाया. जिससे आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि आरोपियों ने सैलरी देने के लिए सुमित को बस स्टैंड पर बुलाकर उसके साथ मारपीट की.
पुलिस ने दर्ज किया मामला: सुमित मेडिकल करवाने गया, तो उससे पहले आरोपियों ने उसी के खिलाफ थाने में शिकायत दे दी. सुमित की पत्नी ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं. सुमित के बाद अब दोनों के ऊपर से बाप का साया उठ गया है. सुमित की पत्नी ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. जांच अधिकारी एएसआई सुखबीर ने बताया कि पत्नी ज्योति की शिकायत पर तहसील कैंप थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों का नाम लिखा गया है. उनकी तलाश जारी है.