ETV Bharat / state

हल्द्वानी में मूर्ति खंडित करने वाला आरोपी अरेस्ट, लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर किया विरोध प्रदर्शन - Broken Statue of Bhakt Prahlad - BROKEN STATUE OF BHAKT PRAHLAD

Nainital Latest News, Uttarakhand Latest News, Haldwani Latest News: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में होली ग्राउंड पर लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे हिंदूवादी संगठन शांत हुए. वहीं शहर का माहौल न खराब हो, इसके लिए पुलिस ने पहले ही इलाके की दुकानें भी बंद करा दी थी.

BROKE STATUE OF BHAKT PRAHLAD
मूर्ति तोड़ने का आरोपी युवक अरेस्ट. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 4:22 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में सिंधी चौराहे पर होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने का मामला गरमाया हुआ था. सोमवार देर रात को हुए बवाल के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मूर्ति तोड़ने वाले युवक को अरेस्ट किया. मूर्ति तोड़ने जाने के बाद रात को ही हिंदूवादी संगठनों ने होली ग्राउंड में हंगामा भी किया था. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आसपास की दुकानें भी बंद करा दी थी. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. जानकारी के मुताबिक मूर्ति 17 सितंबर को ही खंडित हो गई थी लेकिन उसका पता करीब एक हफ्ते बाद सोमवार 23 सितंबर रात को लगा. जिसके बाद से ही हल्द्वानी शहर का माहौल गरम हो गया था. एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि होलिका ग्राउंड में पिछले दिनों गणपति महोत्सव के दौरान गणपति की मूर्ति रखी गई थी. इस दौरान टेंट खोलने के दौरान एक बल्ली मूर्ति पर गिर गई थी, जिससे मूर्ति खंडित हो गई थी. लेकिन मजदूरों ने घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि पुलिस ने मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

हल्द्वानी में भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने का आरोपी युवक अरेस्ट (ETV Bharat)

युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस अभी अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए होली ग्राउंड के आसपास क्षेत्र को नो वेंडर जोन घोषित किया गया है. इसलिए इस इलाके में किसी तरह की कोई भी रेड़ी और ठेले नहीं लगाए जाएंगे. इसके अलावा होली ग्राउंड के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामला अब शांत हो चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें---

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में सिंधी चौराहे पर होली ग्राउंड में लगी भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने का मामला गरमाया हुआ था. सोमवार देर रात को हुए बवाल के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मूर्ति तोड़ने वाले युवक को अरेस्ट किया. मूर्ति तोड़ने जाने के बाद रात को ही हिंदूवादी संगठनों ने होली ग्राउंड में हंगामा भी किया था. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आसपास की दुकानें भी बंद करा दी थी. इस दौरान इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था. जानकारी के मुताबिक मूर्ति 17 सितंबर को ही खंडित हो गई थी लेकिन उसका पता करीब एक हफ्ते बाद सोमवार 23 सितंबर रात को लगा. जिसके बाद से ही हल्द्वानी शहर का माहौल गरम हो गया था. एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने बताया कि होलिका ग्राउंड में पिछले दिनों गणपति महोत्सव के दौरान गणपति की मूर्ति रखी गई थी. इस दौरान टेंट खोलने के दौरान एक बल्ली मूर्ति पर गिर गई थी, जिससे मूर्ति खंडित हो गई थी. लेकिन मजदूरों ने घटना के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी. हालांकि पुलिस ने मूर्ति खंडित करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

हल्द्वानी में भक्त प्रह्लाद की मूर्ति तोड़ने का आरोपी युवक अरेस्ट (ETV Bharat)

युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी समझा बुझाकर शांत किया. पुलिस अभी अभियुक्त से पूछताछ कर रही है. सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए होली ग्राउंड के आसपास क्षेत्र को नो वेंडर जोन घोषित किया गया है. इसलिए इस इलाके में किसी तरह की कोई भी रेड़ी और ठेले नहीं लगाए जाएंगे. इसके अलावा होली ग्राउंड के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामला अब शांत हो चुका है. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें---

Last Updated : Sep 24, 2024, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.