गैरसैंण: गोपेश्वर में ई लाइब्रेरी युवाओं के सपने साकार करने में मदद कर रहा है. यहां चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने पुस्तकालय का आधुनिकीकरण और नवीनीकरण कर पठन पाठन के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की है. जिसका अब युवाओं को लाभ भी मिलने लगा है. इतना ही नहीं ई लाईब्रेरी में पढ़कर अब तक 11 युवा सरकारी नौकरी हासिल कर चुके हैं.
खास है गोपेश्वर का ई लाइब्रेरी: दरअसल, जिला पुस्तकालय गोपेश्वर को ई सुविधाओं से लैस किया गया है. यहां ई लाइब्रेरी में बच्चों के पठन-पाठन के लिए कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, फर्नीचर, रैक, राउंड टेबल, विभिन्न विषयों की 3610 नई किताबें रखी गई है. इसके अलावा ई पुस्तकालय की 33,610 किताबों को कंप्यूटराइज्ड कराया गया है.
इतना ही नहीं ई लाइब्रेरी में वाई फाई की सुविधा के साथ ही ऑडियो विजुअल रूम बनाया गया है. पुस्तकालय में बेहतरीन लाइटिंग, पेंटिंग और फ्लोर मैटिंग समेत अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया की गई है. हर रोज करीब 150 तक नियमित पाठक लाइब्रेरी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही लाइब्रेरी की सदस्यता भी 800 हो गई है. जो लगातार बढ़ती जा रही है.
डीएम खुराना ने साझा किए अनुभव: डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि घर पर पढ़ाई के लिए शांत माहौल मिलना अक्सर कठिन होता है. जब वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने भी लाइब्रेरी में जाकर तैयारी की. लाइब्रेरी में पढ़ाई के लिए किताबों तो मिलती है, साथ ही एकांत माहौल भी मिलता है. यहां युवाओं की सुविधा के लिए ई पुस्तकालय के साथ वाईफाई की सुविधा की गई है. ताकि, पाठकों को अपने सवालों का उत्तर भी तत्काल मिलता रहे.
ई लाईब्रेरी में पढ़कर अब तक 11 युवाओं ने हासिल की सरकारी नौकरी: गोपेश्वर में ई लाइब्रेरी खुलने के बाद मात्र 18 महीने के भीतर ही यहां पढ़ने वाले 11 युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है. आज ये युवा विभिन्न सरकारी पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पुस्तकालयाध्यक्ष हिमांशु डंगवाल ने बताया कि गोपेश्वर की रीना नेगी को ग्राम विकास अधिकारी, नंदानगर के तांगला गांव के भुवन सिंह को पुलिस में नौकरी मिली है.
इसके अलावा गोपेश्वर के सगर गांव के अनूप रावत को पटवारी, दशोली ब्लॉक के डुंग्री गांव की रिया झिंक्वाण को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, प्रिया तिवारी को पुलिस अग्निशमन, गोलिंग की सोनी गुसाईं और रांगतोली की दीप्ति को पुलिस दूरसंचार, मनोज कुमार को पटवारी, पाडुली (गोपेश्वर) के मयंक नेगी को पटवारी, सौरभ सिंह को वन विभाग और रुद्रप्रयाग के किजणी गांव के अमित नेगी को वन विभाग में ई लाइब्रेरी में अध्ययन के बाद नौकरी हासिल हुई है.
डीएम ने दूरस्थ क्षेत्रों में भी ई लाइब्रेरी खोलने का उठाया बीड़ा: डीएम हिमांशु खुराना ने अब जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी ई लाइब्रेरी की कल्पना को साकार करने का बीड़ा उठाया है. डायट गौचर में ई लाइब्रेरी शुरू हो चुकी है. कर्णप्रयाग में ई लाइब्रेरी बनकर तैयार है. जोशीमठ में ई लाइब्रेरी भवन बन कर तैयार हो चुका है. जबकि, पोखरी में ई लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है.
स्कूलों में उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए भी डीएम ने उठाए कदम: डीएम हिमांशु खुराना के प्रयासों से राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में एक आधुनिक सुसज्जित एवं तकनीकी संसाधनों से युक्त गणित प्रयोगशाला स्थापित की गई. जिसमें स्मार्ट बोर्ड, सीबीएसई पाठ्यक्रम की वीडियो ई कंटेंट, गणित से संबंधित मॉडल, सामग्री, मापक यंत्र, रोचक गणितीय अबेकस उपकरण, गणित प्रयोगशाला उपकरण व जूनियर, सीनियर और एडवांस किट आदि की व्यवस्था है.
वहीं, अंग्रेजी भाषा को सरल बनाने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज माणा घिंघराण में अनटाइड फंड से सुसज्जित, डिजिटल तकनीकी युक्त अंग्रेजी प्रयोगशाला स्थापित की गई. इस प्रयोगशाला में अंग्रेजी बोलने व सीखने, आधारभूत व्याकरण, उच्च श्रेणी व्याकरण और व्यावसायिक संवाद कौशल के लिए सॉफ्टवेयर आधारित व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-
ये भी पढ़ें-