झांसी : वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची गोवा एक्सप्रेस के इंजन पर एक युवक कूद गया. वह हाईटेंशन लाइन (ओएचई) की चपेट में आकर जिंदा जल गया. घटना शुक्रवार रात की है. आनन-फानन में चालक ने इंजन बंद करके अधिकारियों को सूचना दी. रेलवे अधिकारियों ने बिजली सप्लाई बंद कराकर युवक के शव को नीचे उतरवाया. हादसे की वजह से ट्रेन लगभग 2 घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही.
बताया गया कि हजरत निजामुद्दीन से चलकर वास्कोडिगामा जा रही गोवा एक्सप्रेस शुक्रवार रात लगभग 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची थी.यात्रियों की भीड़ ट्रेन में सवार होने लगी. इसी बीच एक युवक ने पुल से ट्रेन के इंजन पर छलांग लगा दी. यह देखकर यात्री सहम गए.
यात्रियों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों ने चिल्लाकर युवक को नीचे उतरने के लिए कहा. युवक ने किसी की नहीं सुनी. इस दौरान वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकरजलने लगा. लोको पायलट ने इंजन बंद किया और अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद पहुंचे अधिकारियों ने सप्लाई बंद कराई. हालांकि तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
रेलवे अधिकारियों मौजूदगी में जीआरपी व आरपीएफ ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. जीआरपी प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही युवक पुल से इंजन पर कूद गया था. इसके बाद हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. प्रयास किए जा रहे हैं.