झांसी : मोंठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवक ने आत्महत्या कर ली. इसके पहले युवक ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को भी बताया. परिवार के लोग तत्काल पहुंचे तो खेत में युवक की लाश पड़ी हुई थी. युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, अभी इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
मोंठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदपुरा में अजय परिहार (26) रहता था. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. शनिवार को उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वह रोता-बिलखता नजर आ रहा था. ग्रामीणों ने अजय का वीडियो देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी परिवार के लोगों को दी. पुलिस को भी बताया.
परिवार के लोग कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए. खेत में अजय की लाश पड़ी थी. उसने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. परिजनों ने बताया कि अजय पिछले कुछ दिनों से तनाव में था, लेकिन उसने कभी किसी बात का जिक्र नहीं किया.
थाना मोंठ उप निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही वह मौके अपर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि युवक का किसी युवती से अफेयर चल रहा था. युवती से धोखा मिलने के बाद उसने ऐसा कदम उठाया.
यह भी पढ़ें : LOVE स्टोरी का दुखद अंत; नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ ब्वॉयफ्रेंड ने की आत्महत्या, परिजन रिश्ते से खुश नहीं थे