ETV Bharat / state

थाने से चंद कदमों की दूरी पर युवक की हत्या कर शव को सीवर में फेंका - young man was murdered

Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली में एक ओर जहां नशे के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान लगातार जारी है तो वहीं दूसरी ओर यही नशा लोगों की जान पर आफत बन रही है. एक ऐसा ही ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी से सामने आया है. जहां राज पार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में एक युवक की हत्या कर दी गई. हैरानी की बात ये है कि थाने से चंद कदमों की दूरी पर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 20, 2024, 9:12 PM IST

युवक की हत्या कर उसके शव को सीवर में फेंका

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही एक युवक की हत्या कर उसके शव को सीवर में फेंक दिया गया. परिजनों ने जब युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई तब मामले का खुलासा हुआ. परिवारवालों ने मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. बीते 18 फरवरी से युवक लापता था. बताया जा रहा है कि नशे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. हालांकि इसको लेकर पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने व्यापारी को अगवा कर मांगी 50 लाख की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 साल का पवन बीते 18 फरवरी को घर के ही नजदीक एक शादी के फंक्शन में गया था और उसके बाद से ही घर नहीं लौटा. 19 फरवरी को परिवारीजनों ने पवन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शाम के समय परिजनों को पवन के मौत की खबर मिली. पुलिस के मुताबिक पवन की हत्या कर उसके शव को सीवर में दफना दिया गया था.

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. लेकिन हत्या की इस वारदात ने हर किसी को सन्न कर दिया है. बताया जाता है कि जिस जगह से युवक का शव बरामद किया गया है, वहां पर शाम होते ही नशे का बाजार सजने लगता है, और अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखने को मिलता है. ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक का नशे को लेकर ही कुछ विवाद हुआ होगा, जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें: दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार में शूटरों ने की एयरलाइंस कर्मी की हत्या


युवक की हत्या कर उसके शव को सीवर में फेंका

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में थाने से चंद कदमों की दूरी पर ही एक युवक की हत्या कर उसके शव को सीवर में फेंक दिया गया. परिजनों ने जब युवक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई तब मामले का खुलासा हुआ. परिवारवालों ने मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. बीते 18 फरवरी से युवक लापता था. बताया जा रहा है कि नशे को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई. हालांकि इसको लेकर पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने व्यापारी को अगवा कर मांगी 50 लाख की फिरौती, आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार करीब 20 साल का पवन बीते 18 फरवरी को घर के ही नजदीक एक शादी के फंक्शन में गया था और उसके बाद से ही घर नहीं लौटा. 19 फरवरी को परिवारीजनों ने पवन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. शाम के समय परिजनों को पवन के मौत की खबर मिली. पुलिस के मुताबिक पवन की हत्या कर उसके शव को सीवर में दफना दिया गया था.

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है. लेकिन हत्या की इस वारदात ने हर किसी को सन्न कर दिया है. बताया जाता है कि जिस जगह से युवक का शव बरामद किया गया है, वहां पर शाम होते ही नशे का बाजार सजने लगता है, और अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा देखने को मिलता है. ऐसे में यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक का नशे को लेकर ही कुछ विवाद हुआ होगा, जिसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें: दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार में शूटरों ने की एयरलाइंस कर्मी की हत्या


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.