अमेठी : सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दोनों पक्षों में पानी भरने को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. मृतक की पत्नी ने पड़ोस के 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस को तहरीर दी है. छानबीन की जा रही है.
जिले के जायस थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे गंगाराम निवासी संतोष (25) पर रविवार देर शाम दबंग पड़ोसियों ने हमला किया. संतोष को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया. इसके बाद हमलावर फरार हो गए. इधर आनन-फानन में परिजन घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक का पड़ोसियों से सरकारी नल से पानी भरने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद में 6 से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी.
मृतक संतोष की पत्नी माधुरी ने बताया कि सरकारी नल से पानी भरने को लेकर आए दिन घर के सामने के लोग विवाद करते थे. जब उसके परिवार के लोग पानी भरने जाते थे तो आरोपी गालीगलौज करने लग जाते थे. रविवार शाम को उसका पति संतोष घर आ रहा था तो पड़ोस के कई लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. संतोष को अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्नी माधुरी ने 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.
पूरे मामले में सीओ तिलोई अजय सिंह ने बताया कि मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली थी. जायस थाने में अग्रिम विधिक करवाई की जा रही है.