ETV Bharat / state

माचिस मांगने को लेकर हुए विवाद में चाकू गोदकर ले ली युवक की जान, परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल - Young man stabbed to death Timarpur - YOUNG MAN STABBED TO DEATH TIMARPUR

Youth stabbed to death: उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके की गोल मार्केट के पास 21 वर्षीय अंशुल भाटी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. तिमारपुर थाना पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 7, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 4:16 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार अंशुल(21) नामक युवक का माचिस मांगने को लेकर कुछ लड़कों से विवाद हुआ था. इसी विवाद में दो लड़कों ने अंशुल पर चाकू से हमला कर दिया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. तिमारपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

परिवार के लोग इसे सोची समझी साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अंशुल को कुछ लड़के घर के पास से बुलाकर ले गए. इसके बाद उसे जबरन कुछ नशीला पदार्थ पिलाया और फिर एक ऑटो के अंदर उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया गया कि पुलिस जिन नाबालिग आरोपियों को इस वारदात में शामिल बता रही है और पकड़ा है वह गलत है. नाबालिगों के साथ तीन अन्य लड़के भी थे जो अंशुल को घर से बुलाकर ले गए थे. लेकिन पुलिस की तरफ से उन लड़कों का कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के लोग सही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल तिमारपुर पुलिस ने मामले में दो नाबालिग आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में नवजात बच्चे चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश: CBI की छापेमारी में एक घर से मिले 8 बच्चे

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार अंशुल(21) नामक युवक का माचिस मांगने को लेकर कुछ लड़कों से विवाद हुआ था. इसी विवाद में दो लड़कों ने अंशुल पर चाकू से हमला कर दिया और उसे घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. तिमारपुर थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

परिवार के लोग इसे सोची समझी साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अंशुल को कुछ लड़के घर के पास से बुलाकर ले गए. इसके बाद उसे जबरन कुछ नशीला पदार्थ पिलाया और फिर एक ऑटो के अंदर उसकी हत्या कर दी गई. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया गया कि पुलिस जिन नाबालिग आरोपियों को इस वारदात में शामिल बता रही है और पकड़ा है वह गलत है. नाबालिगों के साथ तीन अन्य लड़के भी थे जो अंशुल को घर से बुलाकर ले गए थे. लेकिन पुलिस की तरफ से उन लड़कों का कोई जिक्र नहीं किया जा रहा है.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के लोग सही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. फिलहाल तिमारपुर पुलिस ने मामले में दो नाबालिग आरोपियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में नवजात बच्चे चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश: CBI की छापेमारी में एक घर से मिले 8 बच्चे

Last Updated : Apr 7, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.