राजनांदगांव : संस्कारधानी के लालबाग थाना क्षेत्र के पेंड्री बस्ती में युवक की हत्या हुई है. बताया जा रहा है कि शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ.इसके बाद युवक पर चाकू से हमला हुआ. जिसके बाद आसपास के लोगों ने युवक को किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया. युवक पर चाकू से हमले की खबर पुलिस तक पहुंची.जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरु की.
आपसी रंजिश में चला चाकू : वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपियों का कामता पटेल नाम के युवक के साथ विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने कामता पटेल पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद आसपास के लोगों ने घायल हालत में कामता को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.जहां इलाज के दौरान कामता ने दम तोड़ दिया.वहीं आसपास के रहने वाले लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद लालबाग थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी.
''हमें 5 सवा पांच बजे के आसपास सूचना मिली कि पेंड्री बस्ती के पास अटल आवास जाने वाले रोड में एक युवक को चाकू से मार दिया गया है.जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया था. जिसकी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई,विवाद का कारण आपसी रंजिश बताई जा रहा है मृतक का नाम कामता पटेल पिता नारायण पटेल है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.'' नवरतन कश्यप,थाना प्रभारी,लालबाग
आपको बता दें कि हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. अज्ञात आरोपियों ने आपसी रंजिश को लेकर पूरी घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
बिलासपुर की सड़कों पर दिखा फिलिस्तीन का झंडा, हिंदू जागरण मंच ने जताया विरोध
फिलिस्तीन का झंडा लगाने वाले पांच युवकों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया
फिलिस्तीन का झंडा और ईडन गार्डन्स में क्रिकेट प्रेमी पाक कपल की कहानी