नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में 26 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीडीपी अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय शाहबाज के तौर पर हुई है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे मौजपुर के गुरुद्वारा वाली गली में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही जफराबाद थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के गले और सीने पर चाकू से वार कर हत्या की गई.
मृतक शाहबाज जाफराबाद के गली नंबर 2 का रहने वाला था. वह शादीशुदा था. उसके खिलाफ 2019 में दिल्ली के थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. फिलहाल वह ई रिक्शा चला रहा था. डीसीपी ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की छानबीन कराई गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हत्यारे की पहचान हो सके.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक ससुराल अपनी पत्नी को लेने आया था, ससुराल से जब वह वापस जा रहा था तभी गुरुद्वारा रोड पर कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया और उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज हत्या से क्षेत्र के लोगों में रोष है. उनका कहना कि क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है. चोरी, स्नैन्चिंग, लूटपाट, हत्या यहां आम हो गई है.
ये भी पढ़ें: